नया सॉफ्टवेयर पकड़ेगा बोगस राशन कार्ड
Headline News
Loading...

Ads Area

नया सॉफ्टवेयर पकड़ेगा बोगस राशन कार्ड

    नई दिल्ली।। दिल्ली में करीब 38 लाख बोगस राशन कार्ड मेंबर हैं, डिपार्टमेंट ऑफ फूड सप्लाइज ऐंड कंज्यूमर अफेयर्स ने यह नए आंकड़ों से खुलासा किया है। नए आंकड़ों के अनुसार अब दिल्ली में 58 लाख लोग ही राशन कार्ड मेंबर हैं, जो सितंबर 2013 में करीब 96 लाख थी। हालांकि, डिपार्टमेंट यह मानने को तैयार नहीं है कि जो नाम कटे हैं वो सभी बोगस थे, लेकिन फॉर्मर फूड ऐंड सप्लाइज मिनिस्टर कई बार अपने बयान में दिल्ली में बोगस राशन कार्ड की बात कह चुके हैं। दूसरी ओर इस साल डिपार्टमेंट ने नया फूड सिक्युरिटी पोर्टल शुरू किया है। इससे राशन कार्ड में होने वाली धांधली को रोका जा सकेगा।
    वहीं, पब्लिक को भी हर अपडेट आसानी से मिल सकेगी। इस साल डिपार्टमेंट ने 355 लोगों पर फाइन किया और 52 लोगों पर एफाईआर भी दर्ज करवाई। डिपार्टमेंट ने वेबसाइट लॉन्च की है। एनआईसी की मदद से सरकार ने इस वेबसाइट को बनाया है, जिसका मकसद फूड सिक्युरिटी को बेहतर बनाना है। इसमें पब्लिक को हर तरह की इंफॉर्मेंशन मिलेगी। अपने राशन की शॉप, राशन कब पहुंचा, किस डेट में राशन कितना पहुंचा, राशन आपके सर्कल में पहुंचा या नहीं जैसी सारी जानकारी मिलेगी। वहीं, ऑनलाइन राशन अप्लार्ई के साथ ही ऑनलाइन ऑब्जेशन भी लिया जा रहा है, ताकि राशन बोगस न हो। 
   इस सिस्टम से लोग अपना फोन नंबर रजिस्टर करा सकते हैं। इससे उन्हें सभी जरूरी अलर्ट भी फोन पर मिल जाएंगे। राशन से जुड़ी अपनी शिकायत या फिर नई जानकारी फेसबुक और वॉट्सऐप से भी लोग ले सकेंगे। यह दो अक्टूबर से एक्टिव है। लोग इस पर अपने कमेंट्स दे रहे हैं और अब तक 4800 लाइक मिले हैं और छह हजार शिकायतें और सवाल भी आए हैं। वहीं, दो नवंबर से वाट्सऐप 8800950480 पर भी यह सुविधा शुरू हो चुकी है। डिपार्टमेंट के मुताबिक 18 लाख 36 हजार कंज्यूमर के पास मोबाइल हैं। कार्ड मेंबर 7738299899 नंबर पर मेसेज करके भी अपनी क्वेरीज पूछ सकते हैं। 
   हेल्पलाइन नंबर 1967 पर भी कॉल कर सकते हैं। इस पर अभी तक 1,96,359 कॉल आए हैं, जिसमें 1642 शिकायतें आईं। इनमें अंडर डिलिवरी के 374, दुकान बंद होने के 268 और ओवर चार्जिंग के 250 शिकायतें शामिल हैं, जबकि सर्विस से रिलेटेड 703 शिकायतें आई थीं। राशन लाने वाली गाडि़यों में जीपीएस लगे हैं, अगर कोई इसे ब्रेक करता है, तो इसका अलर्ट भी आ जाएगा। इसके लिए आरएफाईडी लगाया गया है, जो विंड स्क्रीन से अटैच्ड है। अगर गाड़ी रास्ते में पांच मिनट से ज्यादा रुकेगी, तो ऑटोमैटिकली अलर्ट आ जाएगा।