नई दिल्ली।। दिल्ली में
स्वाइन फ्लू का कहर लगातार जारी है। पिछले दस दिनों में स्वइन फ्लू के
मामलो में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। दिल्ली सरकार के अस्पतालों और केंद्र
सरकार के अस्पतालों में मरीजों को भर्ती होने के लिए पलंगों की भारी कमी
है। ऐसे में स्वाइन फ्लू से पीडि़त मरीजों की संख्या के सामने अस्पतालों
में ईलाज कराने आए रोगियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
डीडीयू अस्पताल लाल बहादुर अस्पताल, एम्स अस्पताल, लेंडी हार्डिंग सहित
तमाम अस्पतालों में अलग से वार्ड बनाए गए है।
हालांकि डॉक्टरों का कहना है
कि स्वाइन फ्लू को लेकर जागरूकता की जरूरत है। दिल्ली स्वास्थ्य सेवाए के
निदेशक डॉ एस के शर्मा ने बताया कि स्वाइन फ्लू को लेकर अफवाह न फैलाए और
नाही लोगों को गुमराह करें। उन्होंने बताया कि दिल्ली में स्वाइन फ्लू के
मामलों की संख्या लगभग 1100 से ज्यादा हो गई है।