नई दिल्ली।। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने राजपत्रित
अधिकारी के हस्ताक्षर वाले हलफनामों को औपनिवेशिक युग का चलन बताते हुए कहा कि सभी राज्य अधिकतर सरकारी कार्यों में इनकी जगह स्वयं सत्यापन का
प्रावधान लागू करें। सिंह ने आर्थिक उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और आर्थिक
सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) द्वारा यहां आयोजित सेमीनार में कहा, ''स्वयं सत्यापन को लागू करना स्वतंत्रता के बाद का सबसे ऐतिहासिक और अहम
निर्णय है।
इस संबंध में सभी राज्यों को परिपत्र भेज दिया गया है। कुछ
राज्यों ने इसे मंजूर कर दिया है। कुछ राज्य इस बारे में उदासीन हैं लेकिन
हम हलफनामों की जगह स्वयं सत्यापन को लागू करने पर बल दे रहे हैंं। राजग
सरकार हलफनामों की जगह दस्तावेजों के स्वयं सत्पापन के प्रावधान को लागू
करना चाहती है। इस संबंध में केंद्रीय सरकार के सभी मंत्रालयों को पहले ही
कह दिया गया है कि वे हलफनामों और राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित
मौजूदा आवश्यकताओं की चरणबद्ध तरीके से समीक्षा करें और जहां संभव हो, वहां
दस्तावेजों के स्वयं सत्यापन का प्रावधान लागू करें तथा हलफनामों का
प्रावधान समाप्त करें। सिंह ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार का खात्मा करने और
भ्रष्टाचार विरोधी कानून लाने के लिए प्रतिबद्ध है।