टूटी पटरी देख लाल गमछा दिखा रोकी चौरी चौरा एक्सप्रेस, हादसा टला...

2 minute read


    वाराणसी।। गोरखपुर से कानपुर जा रही चौरी-चौरा एक्सप्रेस आज वाराणसी के हरदत्तपुर रेलवे स्टेशन पर पलटने ने बाल-बाल बच गई। पटरी टूटी थी और ट्रेन गुजरने वाली थी। संयोग था की ग्रामीण पारस भारती की नजर टूटी पटरी पर पड़ गई। तब तक उन्हें ट्रेन आती दिखाई भी दे दी। उन्होंने सूझबूझ से काम लिया। कंधे से लाल गमछा उतारा और उसे तेजी से लहराने लगे। चालक को ट्रेन रोकने का संकेत देने लगा। अंतत: चालक ने ट्रेन रोक दी और बड़ा हादसा टल गया। इस घटना की सूचना चालक राजेश कुमार ने वाकी-टाकी से स्टेशन मास्टर को दी। कुछ देर में यह जानकारी लहरतारा स्थित डीआरएम ऑफिस के कंट्रोल रूम को मिली। सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारियों के होश उड़ गए। आननफानन मे इंजीनियर विभाग के कर्मचारी मौके पर भेजे गए। एक घंटे में टूटी पटरी को दुरुस्त की गई। इसके बाद गाड़ी माधोसिंह स्टेशन के लिए रवाना की गई। ट्रेन में सवार यात्रियों ने ग्रामीण की सूझबूझ व सतर्कता की तारीफ की और साथ ही रेलवे प्रशासन से उसे पुरस्कृत करने की मांग की। चालक व गार्ड ने ग्रामीण को धन्यवाद देकर गाड़ी आगे बढ़ा दी। इस दौरान मौजूद सैकड़ों ग्रामीणों ने हाथ हिलाकर यात्रियों का अभिवादन स्वीकार किया।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top