प्रधानमंत्री मोदी की एक साल की उपलब्धियों पर एक खास नज़र
Headline News
Loading...

Ads Area

प्रधानमंत्री मोदी की एक साल की उपलब्धियों पर एक खास नज़र

1. रेलवे के एक खण्ड का - "जनरल मैनेजर" जब टूर पर निकलता था तो, जनरल मैनेजर अपनी १२ बोगी की स्पेशल ट्रेन "जीएम स्पेशल" लेकर चलते थे साथ में 200 लोगो का स्टॉफ भी होता था.. अब इन्हें दो सौ नही "दो आदमियों" का स्टाफ मिलेगा और आम आदमी के साथ सफर करना होगा।
----------------------------------------------
2. कोंग्रेस ने UNO नाम के जिस शत्रु जो 50 साल से अपने ही घर में बिठा रखा था वो पूरी दुनिया में भारत के खिलाफ रिपोर्ट देते थे... मोदी ने सारी सरकारी सुविधाये बंद करके उन्हें देश से बाहर भगाया |
-------------------------------------------
3. 70 सालों में आज तक तीनों सैनाओं के प्रमुखों से कभी किसी सत्ताधीश ने बात करना भी उचित नही समझा जाता था...सैना के तीनों अंगो के प्रमुखों से प्रधानमन्त्री की एक निश्चित समय पर सीधी बैठक करके सैनाओं का मनोबल बढ़ाया जा रहा है और हर साजोसामान की आपूर्ति को सुनिश्चित किया जा रहा है |
--------------------------------------------------
4. आज तक सारे सरकारी "उच्च अधिकारीयों" की "सरकारी मीटिंगे" "फाईफ स्टार" होटलों में हुआ करती थी.. इस सरकार ने "उच्च अधिकारीयों" की सारी "हेकड़ी" बंद कर के आदेश दिया है कि अब "सरकारी कार्य" की मीटिंग "सरकारी भवनों" में ही होगी किसी भी होटल में नही..
-----------------------------------------------------------
5. एक भूखे - नंगे, महा गरीब, अप्रजातांत्रिक, आंतकवाद और अराजकता से "त्रस्त देश" के लोग हमारे प्रधानमन्त्री को "एक देहाती औरत" की संज्ञा दे रहे थे और अब बराक ओबामा सिर्फ औपचारिक भेंट ही नही, एक बार नही "स्पेशली" दो बार मिले
----------------------------------------------------------
6. सौ सौ टीवी "पत्रकारों" की टोलियाँ - प्रधानमन्त्री के "विदेशी दौरों" में साथ चिपकी रहती थी-- "फाईफ स्टार" होटलों में ठहरना और लज्जतदार खाना", हवा में ही प्रधानमन्त्री के साथ "शराब और खाना" सब कुछ उपलब्ध रहता था - इस सरकार ने एक ही झटके में सभी "भांड मंडली" को बाहर का रास्ता दिखा दिया
--------------------------------------------------------------
7. दिल्ली में पूर्व मंत्रियों, पूर्व मुख्यमंत्रियों,,पूर्व राज्यपालों, पूर्व प्रधानमंत्रियों और पूर्व राष्ट्रपतियों की कोठियां और बंगले सभी कब्जा किये बैठे है, मोदी सरकार ने बिजली पानी के कनेक्शन काट दिए..-----------
-------------------------------------------------------------
8. गंगा में गंदा पानी छोड़ने वाले 46 उद्योगों को बंद कर दिया गया है। जावड़ेकर ने कहा कि इसके अलावा 140 अन्य उद्योगों को नोटिस जारी किया गया है।
-----------------------------------------------------------
9. फर्स्ट क्लास" में नहीं कर सकेंगे "हवाई सफर" नौकरशाह :---
--अपने खर्चों में केंद्र सरकार ने कटौती करने की तैयारी की है। इसकी शुरूआत नौकरशाहों के पर कतर के की जा रही है।
---------------------------------------------------
10. रेल या‌त्रियों के लिए खुशखबरी है। आज तक आधा किराया ही वापिस मिलता था,..यात्री अब कन्फर्म टिकटों का पूरा पैसा ट्रेन छूटने के दो घंटे बाद भी ले सकेंगे।
रेलवे के सटीक इंतजाम, अब चैन की नींद लें, नहीं छूटेगा आपका स्टेशन, आपको जगा दिया जाएगा