ये सूत्र ध्यान रखेंगे तो आपको भी मिल सकती है सफलता
Headline News
Loading...

Ads Area

ये सूत्र ध्यान रखेंगे तो आपको भी मिल सकती है सफलता

    उज्जैन।। सफल जीवन के लिए सभी लोग काफी प्रयास करते हैं, लेकिन सफलता कुछ ही लोगों को मिलती है। सफलता प्राप्त करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। शास्त्रों में कई ऐसे सूत्र बताए हैं जो जीवन को सफल बना सकते हैं। श्रीमद् भागवत गीता में बताया गया है कि भगवान दत्तात्रेय ने सफल जीवन के लिए 24 गुरु बनाए थे। उनके 24 गुरुओं से हम भी 24 सूत्र सीख सकते हैं जो कि हमें कार्यों में और जीवन में कामयाब बना सकते हैं।
    यहां जानिए भगवान दत्तात्रेय के 24 गुरु कौन-कौन हैं और उनसे सीखने योग्य 24 सूत्र...
कबूतर- कबूतर का जोड़ा जाल में फंसे बच्चों को देखकर खुद भी जाल में जा फंसता है। इनसे यह सबक लिया जा सकता है कि किसी से बहुत ज्यादा स्नेह दु:ख की वजह होता है।
पृथ्वी- सहनशीलता व परोपकार की भावना सीख सकते हैं। पृथ्वी पर लोग कई प्रकार के आघात करते हैं, कई प्रकार के उत्पात होते हैं, कई प्रकार खनन कार्य होते हैं, लेकिन पृथ्वी हर आघात को परोपकार का भावना से सहन करती है।
पिंगला वेश्या- पिंगला नाम की वेश्या से दत्तात्रेय ने सबक लिया कि केवल पैसों के लिए जीना नहीं चाहिए। वह वेश्या सिर्फ पैसा पाने के लिए किसी भी पुरुष की ओर इसी नजर से देखती थी वह धनी है और उससे धन प्राप्त होगा। धन की कामना में वह सो नहीं पाती थी। जब एक दिन पिंगला वेश्या के मन में वैराग्य जागा तब उसे समझ आया कि पैसों में नहीं बल्कि परमात्मा के ध्यान में ही असली सुख है, तब उसे सुख की नींद आई।
सूर्य- सूर्य से दत्तात्रेय ने सीखा कि जिस तरह एक ही होने पर भी सूर्य अलग-अलग माध्यमों से अलग-अलग दिखाई देता है। आत्मा भी एक ही है, लेकिन कई रूपों में दिखाई देती है।