कोलकाता।।
मालदा जिले में एक मां द्वारा तीन वर्षीया बेटी के मस्तिष्क का मांस खाने
घटना उजागर हुई है। जीवन और मौत के बीच झूल रही मासूम का उपचार मालदा
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। इस घटना से कुद्ध लोगों ने आरोपी
भारती मंडल की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया है। स्थानीय लोगों के
अनुसार बुधवार की रात उन्होंने भारती की तीन साल की बेटी पार्वती को
चीख-चीख कर रोते हुए सुना। अंदर गए तो देखा कि भारती ने अपनी बेटी के सिर
पर ब्लेड से घाव किए हैं। घावों को चम्मच से कुरेद कुरेद कर मांस निकाल रही
है। पास में ही शराब रखी हुई थी। यह दृश्य देखकर पड़ोस के लोग सन्न हो गए।
तुरंत उन्होंने पार्वती को राक्षस रुपी मां से छुड़ा कर अस्पताल पहुंचाया।
फिर भारती के हांथ-पांव रस्सी से बांध कर बेरहमी से पिटाई की। गुरुवार की
सुबह भारती को इंग्लिश बाजार थाने के हवाले कर दिया। जिला पुलिस अधीक्षक
प्रसून बनर्जी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस का अनुमान है
कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसकी मानसिक स्थिति जानने के लिए
मेडिकल जांच कराई जाएगी। सूत्रों के अनुसार भारती की तीन संतान हैं। पति
बाहर काम करता है। लम्बे समय से वह घर नहीं आया है। भारती अभाव में जीवन
काट रही थी। छोटे-मोटे काम कर अपना व अपने बच्चों का पोषण कर रही थी। उसे
शराब की लत भी लग गई थी। कुछ लोगों का मानना है कि पति के लम्बे समय से
नहीं आने और गरीबी की वजह से हो सकता है हाल में उसकी दिमागी हालत खराब हो
गई हो, लेकिन पहले ऐसा कुछ नहीं था। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस इस
घटना के पीछे तंत्र-मंत्र के जाल की संभावना से भी इनकार नहीं किया है।