मदरसे के संचालक मौलाना कबरूद्दीन फरान का एक वीडियो वायरल
Headline News
Loading...

Ads Area

मदरसे के संचालक मौलाना कबरूद्दीन फरान का एक वीडियो वायरल

 वीडियो : मदरसे के संचालक मौलाना कबरूद्दीन फरान का एक वीडियो वायरल     शिमला।। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में मिश्रवाला मदरसे के संचालक मौलाना कबरूद्दीन फरान का एक वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में मदरसा संचालक को एक महिला के साथ अश्लील हरकतें करते दिखाया गया है। वीडियो वायरल होते ही मौलाना कबरूद्दीन के खिलाफ कार्रवाई की मांग जोर पकडऩे लगी है। कई जिलों से नाहन पहुंचे ऑल हिमाचल मुस्लिम वेल्फेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने कबरूद्दीन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, साथ ही मदरसे में चल रहे कार्यों की जांच की मांग की है। ऑल हिमाचल मुस्लिम वेल्फेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने मीडिया को यह वीडियो उपलब्ध करवा कर आरोप लगाया है कि मौलाना कबरूद्दीन फरान लंबे समय से इस तरह की घिनौनी हरकतों में शामिल हैं। इनका कहना है कि मौलाना कबरूद्दीन फरान के काम से पूरा मुस्लिम समुदाय शर्मसार हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी मदरसा संचालक मौलाना कबरूद्दीन फरान को हिरासत में ले लिया है और कोर्ट ने 5 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। लेकिन हिरासत में लिए जाने के बाद से आरोपी कबरूद्दीन फरान लगातार तबीयत खराब होने का बहाना बना कर नाहन अस्पताल में भर्ती है।
    इस बीच बलात्कार व यौन शोषण के आरोप में घिरे 62 वर्षीय मदरसा कादरिया के प्रिंसीपल कबीरूदीन फारान को अदालत ने पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस रिमांड मिलने के बाद पूछताछ शुरू कर दी गई है। हालांकि उम्र व स्वास्थ्य के कारण पुलिस हलके तरीके से पूछताछ कर सकती है, लेकिन यह तय है कि सबसे पहले आरोपी को वीडियो फुटेज दिखाई जाएगी, जिसमें सवाल किया जा सकता है कि क्या इस वीडियो में उसकी संलिप्तता है या नहीं। काफी समय से यह वीडियो चर्चा में था, लेकिन गोपनीय तरीके से इसे फैलने से रोक लिया गया था। हालांकि खबरें यह भी आई थी कि कुछ सप्ताह पहले फारान के विरोधी खेमे ने इस वीडियो को प्रशासन के आलाधिकारी को भी दिखाया था। उधर पांवटा के थाना प्रभारी लायक राम सिसोदिया ने आरोपी का पांच दिन का पुलिस रिमांड मिलने की पुष्टि की है।


(विजयेन्दर शर्मा)