अकेला प्राचार्य खा गया 1 साल का मध्यान्ह भोजन
Headline News
Loading...

Ads Area

अकेला प्राचार्य खा गया 1 साल का मध्यान्ह भोजन

    ग्वालियर।। कलेक्टर के वाट्सएप पर शिकायत आई थी कि शासकीय प्राथमिक विद्यालय बिजकपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय मीणा पिछले एक वर्ष से स्कूल में न तो मिड-डे मील बनवा रहे हैं और न ही वे इसके लिए रसोइयों को पैसे का वितरण कर रहे हैं। इसके बावजूद इस मद से पैसा निकाला जा रहा है। इसके साथ ही छात्रों को दिए जाने वाले गणवेश का पैसा भी निकाला गया है, जबकि छात्रों को गणवेश वितरित ही नहीं की गई है। शिकायत सही पाए जाने पर सोमवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक को कलेक्टर ने सस्पेंड कर दिया।
     कलेक्टर ने वाट्सएप पर आई इस शिकायत की जांच जिला परियोजना समन्वयक से कराई। जांच में शिकायत सही निकली। जांच के दौरान मालूम चला कि प्रभारी प्रधानाध्यपक अजय मीणा द्वारा मिड-डे मील के लिए रसोइयों को पैसा वितरण करने के नाम पर 22 हजार रुपए निकाले गए। इसके साथ ही 9 छात्रों को गणवेश वितरित नहीं की गई, जबकि उनके नाम पर पैसा जारी हो गया। जांच में यह सभी तथ्य कलेक्टर की जानकारी में लाए गए। इसके बाद सोमवार को कलेक्टर ने इस मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर दिया।