यू पी सरकार ने पत्रकार के जान की कीमत 10 लाख लगाई
Headline News
Loading...

Ads Area

यू पी सरकार ने पत्रकार के जान की कीमत 10 लाख लगाई

      कानून व्यवस्था के मामले में फिसड्डी यू पी सरकार ने एक पत्रकार की जान के बदले 10 लाख की कीमत लगाते हुए आज पूरे पत्रकार समाज के मुँह पर एक जोरदार तमाचा मारा है जिस पर समाज का सबसे बुद्धजीवी माने जाने वाले वर्ग मीडिया का एक बड़ा धड़ा चुप है, वजह चाहे जो भी रहा हो पर सुल्तानपुर में जन सन्देश टाइम्स के पत्रकार करुण मिश्र की दिन दहाड़े हुई हत्या के मामले में दुसाहसिक घटना को अंजाम देकर फरार होने वाले बेख़ौफ़ अपराधियो को पकड़ने की बजाय सरकार दिवंगत पत्रकार के परिजनों को कागज के चन्द नोटो के बदले एक और पत्रकार के जान की कीमत लगाते हुए मामले को ठंडे बस्ते में डालने में तुली हुई है और हमारे लखनऊ दिल्ली सहित देश के बड़े आकाओ मठाधीश पत्रकारो को एक साथी की मौत का कोई अफ़सोस नही होता दिख रहा है।
      शर्म की बात है कि हम कैंडल मार्च, भावभीनी श्रधांजलि के अलावा मृत्यु के शिकार अपने दिवंगत साथी की आत्मा को शान्ति दिलाने के लिए ईश्वर से प्रार्थना तो करते है पर इस तरह के मामलो में अब तक कोई ठोस विरोध न होने के चलते एक तरफ जहां अपराधियो के हौसले बुलन्द है वहीँ सरकार भी ऐसे मामलो में अपनी खाना पूर्ती कार्यवाई कर मामले से पल्ला झाड़ लेती है।