11वीं के स्टूडेंट ने जलाया आलू से LED बल्ब
Headline News
Loading...

Ads Area

11वीं के स्टूडेंट ने जलाया आलू से LED बल्ब

   मेरठ।। 11वीं क्लास के स्टूडेंट अब्दुल समद ने एक ऐसी डिवाईस तय्यार की है जिसके ज़रिये धुप में मोबाइल चार्ज कर सकते हैं. इसके अलावा उसने 24 आलुवों की मदद से उसमें जिंक और कॉपर की रॉड डाल कर समद ने एक LED बल्ब जला के दिखाया. और ये सब उसने सिर्फ़ इतनी सी ही बात के अंदाज़ा होने से कर लिया कि आलू में एसिड होता है.
     समद ने अपने टीचर के बताने पर कि आलू में एसिड होता है उसने ढाई वाल्ट का एक LED बल्ब बना डाला.ये बल्ब एक महीने तक जलाया जा सकता है. आने वाले दिनों में समद की ये कोशिश है कि वो आलुवों से एक हज़ार पंखे चला ले.
     साइंटिस्ट होने का ख्व़ाब रखने वाले अब्दुल समद के मुताबिक़ आने वाले दिनों में सड़े हुए आलू से गैस और खाद तय्यार होगी.