बीजेपी नेता की जीप से मंदिर पर हमला, सेवक की हत्या
Headline News
Loading...

Ads Area

बीजेपी नेता की जीप से मंदिर पर हमला, सेवक की हत्या


   सिहोरा।। सिहोरा से 5 किमी कुर्रे पिपरिया गाँव के सिद्धन मंदिर में रात 8 बजे चार लोगों ने लूटपाट के उद्देश्य से मन्दिर के चौकीदार को गोली मार दी जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरा कर्मचारी खुद को कमरे में बन्द कर अपनी जान बचाई।
    मंदिर में काम करने वाले हीरा लाल ठाकुर 52 वर्ष ने बताया की पहले दो लोग आये और उसके बाद दो लोग और आये जो राइफल लिए हुए थे। जिन्हें देख कर हीरा लाल आशंकित हो गया था ।लुटेरों ने हीरा लाल के मुंह में भी राइफल की बट मारी जो किसी तरह खुद को बचाने के लिए कमरे में बंद हो गया था। जिसके बाद लुटेरों ने भागचंद्र पटेल 43 वर्ष मडई निवासी से चाबी मांगी और नही दिए जाने पर मन्दिर परिसर के अंदर ही उसे गोली मार दी और लाश उठा कर मन्दिर से पंद्रह फ़ीट नीचे फेक दिया। कमरे के अंदर खुद को बन्द किये हीरा लाल ने पास के गाँव कुर्रे पिपरिया के लोगों को फोन कर सूचना दी तब तक आरोपी भाग निकले थे।
राइफल छोड़ भागे लुटेरे
     घटना के समय लुटेरों ने अपनी कार मंदिर की पहाड़ी के नीचे खड़ी करके गए थे जो वारदात को अंजाम देने के बाद बोलेरो से मडई छपरा के रास्ते भागे थे लेकिन छपरा रेलवे फाटक के पास बोलेरो क्रमांक MP17CA 2075 अनियंत्रित हो कर पलट गयी थी जिसके बाद लुटेरों ने बोलेरो और राइफल, कारतूस छोड़कर भाग गए ।फिलहाल पुलिस ने गाडी को कब्जे में ले लिया है।
थानेदार ने मोबाइल ही रिसीव नहीं किया
     सिहोरा और खितौला थाने की घटना स्थल से दूरी महज पाँच किमी है यदि पुलिस सक्रिय होती तो पकड़े जाते लुटेरे। घटना स्थल पर मौजूद हीरा लाल, सुदर्शन पांडे सहित पिपरिया गाँव के लोगों ने बताया की हम लोगों को जेसे ही आठ बजे घटना की जानकारी लगी तो सिहोरा और खितौला थाने में कई बार फोन लगाकर सूचना दिए थे लेकिन पुलिस दो घण्टे बाद पहुंची जिससे लुटेरे भाग निकले जबकि खितौला थाना प्रभारी ने फोन रेसिव करने के बजाय फोन काट दिये ।यदि पुलिस ने घटना को गंभीरता से लिया होता तो हो सकता है आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होते।
ग्रामीणों ने दिन में देखी थी बोलेरो
    घटना स्थल पर जमा लोगों ने बताया की कार को दोपहर तीन से चार बजे के बीच मंदिर की पहाड़ी के नीचे तलाब के पास गाडी देखि गयी थी जिसमे एक महिला और लड़की के साथ चार पांच लोग थे जिनमे एक लुटेरा हाथ से विकलांग है। जो घटना के समय भी कार में लगभग 40 वर्षीय महिला और 10 वर्ष बच्ची भी बोलेरो में देखे गए थे।
पकड़ी गई बोलेरो में भाजपा मंडल अध्यक्ष लिखा है
     वारदात में उपयोग की गयी बोलेरो की नंबर प्लेट में उपाध्यक्ष युवा मोर्चा मण्डल भाजपा लिखा है बोलेरो क्रमाँक MP 17CA 2075से भाग रहे थे तभी पिपरिया गाँव के लोगों ने पकड़ने का प्रयास लेकिन कार में सवार लुटेरों ने हवाई फायर कर लोगो को डरा कर भागने में सफल हो गए। जो छपरा पहरुआ के रेलवे फाटक के पास छोड़ कर भागे थे।कार से दो मोबाइल ,टोल पर्ची, कारतूस और राइफल बरामद हुयी है ।
इनका कहना
   मन्दिर के सेवादार की गोली मारकर हत्या की गयी है हत्या की मकसद क्या था जांच के बाद पता चलेगा।
डी एल तिवारी
एस डी ओ पी सिहोरा