नई दिल्ली (24 फरवरी): जाट आंदोलन के बाद ऊंच वर्ग के लोगों ने आरक्षण की मांग की है। ऊंच वर्ग के इन लोगों ने कानपुर में अर्धनग्न होकर पर्दशन किया और आरक्षण की मांग की।
बता दें कि इससे जयपुर में 22 फरवरी को राजपूत समाज के लोगों ने भी आरक्षण को लेकर अपनी आवाज बुलंद की थी और प्रदर्शन किया था। राजपूतों के अग्रणी संगठन श्री राजपूत करणी सेना ने देशव्यापी स्तर आरक्षण आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।
गौरतलब है कि जाट आंदोलन के कारण पहले ही 34 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। सैंकड़ों घर तबाह हो चुके हैं। दुकाने उजाड़ दी गई हैं।