इस देश का युवा इस सरकार से पूरी तरह हताश हो चुका है - सचिन पायलट
Headline News
Loading...

Ads Area

इस देश का युवा इस सरकार से पूरी तरह हताश हो चुका है - सचिन पायलट

जयपुर।। राजनीति को सही दिशा देने के लिए अच्छे लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। युवाओं को राजनीति में उचित प्रतिनिधित्व मिले और वे सकारात्मक सोच के साथ काम करेंगे तो देश की उन्नति में उनका योगदान ज्यादा से ज्यादा होगा। देश के नागरिकों को भी जिम्मेदारी निभाते हुए श्रेष्ठ लोगों का चयन कर देश की बागडोर सौंपनी चाहिए।
उक्त विचार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री सचिन पायलट ने आज उदयपुर के महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के केन्द्रीय छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि देश में आज नकारात्मक माहौल है, चारों ओर निराशा व अराजकता व्याप्त है, युवा बेरोजगारी के दंश से त्रस्त हैं, अपराध व मॅंहगाई से आम जनता का मनोबल गिरा है। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए अवसर उपलब्ध नहीं है, इस वजह से वे परेशान है। देश के नौजवान सत्ताधारी पार्टी की वादाखिलाफी से अपने आपको छला हुआ महसूस कर रहे हैं। जनता को राहत देने के स्थान पर भाजपा सरकार द्वारा तरह-तरह के कर लगाकर आर्थिक शोषण किया जा रहा है, भाजपा के मंत्री अनर्गल बयानबाजी कर भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं व बेरोजगारों के साथ हर स्तर पर अन्याय हो रहा है। भाजपा सरकार ने लोकतांत्रिक मूल्यों के हनन का इतिहास रच दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का राजनीतिकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। युवाओं को विश्वास दिलाते हुए श्री पायलट ने कहा कि कांग्रेस उनके भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए हर मोर्चे पर उनका साथ देगी। 
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरपर्सन डॉ. अर्चना शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम से पहले पूर्व केन्द्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री बलराम जाखड़ के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रृद्धांजलि दी गई। उन्होंने बताया कि इस अवसर नेता प्रतिपक्ष श्री रामेश्वर डूडी, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र चैधरी, श्री उदयलाल आंजना, महासचिव श्री गजेन्द्रसिंह शक्तावत, एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष श्री राकेश मीणा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।