तो इसलिए बढ़ रही है मोदी की प्रॉपर्टी की वैल्यू...
Headline News
Loading...

Ads Area

तो इसलिए बढ़ रही है मोदी की प्रॉपर्टी की वैल्यू...

    नई दिल्ली।। नरेंद्र मोदी के पास भले ही महज 4700 रुपए कैश है, लेकिन उनकी कुल प्रॉपर्टी (मूवेबल-इमूवेबल) अब बढ़कर 1.41 करोड़ रुपए हो चुकी है। पीएमओ के ताजा आंकड़ों की मानें तो प्रधानमंत्री बनने के बाद 7 महीने (अगस्त, 2014 से मार्च 2015 के बीच) में मोदी की प्रॉपर्टी में 15 लाख से ज्यादा का इजाफा हुआ है।
क्यों बढ़ रही है मोदी की प्रॉपर्टी की वैल्यू...
- पीएमओ ने 30 जनवरी, 2016 को मोदी की प्रॉपर्टी उजागर की है। जिसके मुताबिक, फाइनेंशियल ईयर 2014-15 में पीएम के पास 4700 रुपए कैश था।
- 28 अगस्त, 2014 को जारी आंकड़ों के मुताबिक, मोदी के पास सिर्फ 38,700 रुपए कैश था। जबकि कुल प्रॉपर्टी की वैल्यू 1,26,12,288 रुपए थी।
- हालांकि 31 मार्च, 2015 के आंकड़ों में मोदी की कुल प्रॉपर्टी 15 लाख रुपए बढ़कर 1,41,14,893 रुपए हो गई है।
- प्रॉपर्टी बढ़ने का कारण 25 अक्टूबर, 2002 को गांधीनगर में खरीदी गई एक रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी बताई जा रही है, जिसकी कीमत 25 गुना तक बढ़ी है।
मोदी के पास और क्या-क्या?
व्हीकल- कोई नहीं
- 26 मई, 2014 को पीएम पद की शपथ लेने वाले मोदी के पास अपना कोई व्हीकल नहीं है।
बैंक लोन- कोई नहीं
- दिल्ली में उनके पास कोई बैंक अकाउंट नहीं है। सिर्फ एक अकाउंट गुजरात में और कोई लोन भी नहीं है।
सोना और चांदी- 4 अंगूठियां
- कुल 45 ग्राम सोने की चार अगूंठियां हैं, जिनकी कीमत अब 1.19 लाख रुपए है। पिछली बार से इनकी कीमत 20 हजार घटी है।
पॉलिसी/बॉन्ड- 41 लाख रुपए
- इन्वेस्टमेंट के तौर पर 20 हजार रुपए के L&T इंफ्रा बॉन्ड्स (टैक्स सेविंग), 5.45 लाख रुपए के नेशनल सेविंग सर्टिफि‍केट और 1.99 लाख रुपए की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है।
लैंड/घर- गांधीनगर में रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी
- गुजरात के गांधीनगर में 3531.45 वर्ग फीट की रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी है। यह प्रॉपर्टी पुश्तैनी नहीं है।