आगरा। शिया धर्मगुरु कल्बे जव्वाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को सही दिशा में ले जा रहे हैं। उनके नेतृत्व में देश तरक्की करेगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में कुछ ऐसे मंत्री हैं जो माहौल बिगाड़ रहे हैं। मोदी के मंत्री उल्टे-सीधे बयान देकर सरकार के लिए ही मुश्किलें पैदा कर रहे हैं। कल्बे जव्वाद आगरा में एक आयोजन में पहुंचे थे। यहां उन्होंने मोदी की तारीफ की तो प्रदेश सरकार बरसे। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘प्रदेश में सबसे ज्यादा दंगे समाजवादी सरकार के कार्यकाल में हुए हैं। इस सरकार में कानून-व्यवस्था का बुरा हाल है।’
कल्बे जव्वाद ने किया सपा का विरोध
शिया धर्मगुरु कल्बे जव्वाद ने इस मौके पर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘आजम खां जैसे लोग सरकार के लिए मुश्किलें पैदा करते हैं। ऐसे लोग किसी भी मुद्दे पर भड़काऊ भाषण देकर आग में घी डालने का काम करते हैं।’
कल्बे जव्वाद ने बीते दिनों विहिप नेता की हत्या के मामले में भी पत्रकारों को जवाब दिए। आरोप लग रहे हैं कि विहिप नेता की हत्या में कुछ मुस्लिमों का हाथ है। इस बारे में शिया धर्मगुरु ने कहा, ‘यह एक गंभीर मुद्दा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लेकिन सबसे जरूरी है कि हिन्दू और मुस्लिम साथ बैठकर एक-दूसरे की बात सुनें-समझें और इसका कोई उपाय निकालें। हिन्दुओं और मुसलमानों को देश में एक साथ रहना है इसलिए बेहतर है कि आपसी प्रेम के साथ रहें।’
कल्बे जव्वाद ने किया सपा का विरोध
शिया धर्मगुरु कल्बे जव्वाद ने इस मौके पर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘आजम खां जैसे लोग सरकार के लिए मुश्किलें पैदा करते हैं। ऐसे लोग किसी भी मुद्दे पर भड़काऊ भाषण देकर आग में घी डालने का काम करते हैं।’
कल्बे जव्वाद ने बीते दिनों विहिप नेता की हत्या के मामले में भी पत्रकारों को जवाब दिए। आरोप लग रहे हैं कि विहिप नेता की हत्या में कुछ मुस्लिमों का हाथ है। इस बारे में शिया धर्मगुरु ने कहा, ‘यह एक गंभीर मुद्दा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लेकिन सबसे जरूरी है कि हिन्दू और मुस्लिम साथ बैठकर एक-दूसरे की बात सुनें-समझें और इसका कोई उपाय निकालें। हिन्दुओं और मुसलमानों को देश में एक साथ रहना है इसलिए बेहतर है कि आपसी प्रेम के साथ रहें।’