'सीएम फोटो' को पहनाई माला, चढ़ाई चुनरी उतारी आरती, और कहा भगवान इन्हे सदबुद्धि दे
Headline News
Loading...

Ads Area

'सीएम फोटो' को पहनाई माला, चढ़ाई चुनरी उतारी आरती, और कहा भगवान इन्हे सदबुद्धि दे

     बीकानेर।। शारीरिक शिक्षक भर्ती 2013 में चयनित अभ्यर्थियों का धरना 23वें दिन भी जारी रहा। नियुक्ती व मंडल आवंटन की मांग को लेकर अभ्यर्थी माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के सामने धरने पर बेठे हैं और लगातार अलग-अलग तरीकों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
     बुधवार को इन चयनित अभ्यर्थियों ने राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया की आरती एव वंदना कर नियुक्ती की मांग की। अभ्यर्थियों ने सीएम राजे की वंदना कर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सद्बुद्धि देकर जल्दी नियुक्ती देने की प्राथर्ना की।
     इस दौरान अभ्यर्थियों ने शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी की भी वंदना की। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि 'हम 23 दिनों से धरने पर बैठे हैं लेकिन, शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा सुध नहीं ली जा रही है और नियुक्ती नहीं मिलने से आर्थिक संकट जैसी कई परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग द्वारा इन अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ सत्यापन का कार्य पूरा करवा लिया गया है। लेकिन, नियुक्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की जा रही है।