मंदिर तोड़ने के विरोध में सड़क पर उतरे मुस्लिम
Headline News
Loading...

Ads Area

मंदिर तोड़ने के विरोध में सड़क पर उतरे मुस्लिम

     वैशाली।। सांप्रदायिक सौहार्द्र की एक शानदार मिसाल बिहार के हाजीपुर में देखने को मिला है। धार्मिक आस्था से जुड़ा यह मामला हाजीपुर के बागमली की है। दरअसल, नगर परिषद् के कार्यपालक दंडाधिकारी के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम हाईकोर्ट के निर्देश पर बागमली स्थित वासुदेव मंदिर को तोड़ने पहुंची थी।
अधिकारियों की टीम जेसीबी और भारी पुलिस बल के साथ जैसे ही मंदिर की तरफ बढ़ने लगे, वैसे ही लोग सड़क पर आ गए। मामला बढ़ता देख मुस्लिम समुदाय के लोग भी मंदिर तोड़ने के विरोध में आगे आ गए और अधिकारियों के सामने जमकर प्रदर्शन किए। साथ ही आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-लालगंज मुख्यमार्ग को जाम कर दिया।
     लोगों का कहना था कि यहां किसी को भी इस मंदिर से कोई परेशानी नहीं है। यह सिर्फ एक व्यक्ति द्वारा प्रशासन को दी गई गलत जानकारी के आधार पर किया जा रहा है। वह व्यक्ति यहां का रहने वाला भी नहीं है। दो-तीन साल पहले उसने यहां जमीन खरीद कर मकान बनाया और रास्ते के लिए गलत जानकारी नगर परिषद को दी। जिसके बाद अफसरों ने भी यहीं गलत जानकारी कोर्ट को दी है। विरोध कर रहे लोग भी कोर्ट गए हुए है। लोगों का आरोप है कि नगरपरिषद के अधिकारी एक ब्यक्ति के स्वार्थपूर्ति के लिए स्थानीय लोगों की आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं। जिसके विरोध में स्थानीय हिन्दू और मुस्लिम दोनों ही समुदाय के लोग बुधवार को सड़क पर उतरे हैं। वही मौके पर पहुंचे अधिकारी लगातार लोगों को समझाने में जुटे हुए हैं।