सफर सुहाना: ट्रेनों में यात्रियों के लिए तीन नई सुविधाए
Headline News
Loading...

Ads Area

सफर सुहाना: ट्रेनों में यात्रियों के लिए तीन नई सुविधाए

1. अब ई-टिकट का बोर्डिंग स्टेशन भी बदल सकते हैं।
    ई-टिकट बुक कराने वाले यात्री अब बोर्डिंग स्टेशन चेंज करने की सुविधा का लाभ ऑनलाइन उठा सकते हैं। आईआरसीटीसी ने इसके लिए बुक टिकट हिस्ट्री में नई व्यवस्था की है। ट्रेन रवाना होने के 24 घंटे पहले यात्री अपने बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव कर सकते हैं। यह सुविधा टिकट पर दर्ज स्टेशन से आगे वाले स्टेशनों पर ही मिल सकेगी।
ऐसे बदले बोर्डिंग स्टेशन : -
IRCTC की साइट पर लॉगइन कर बुक टिकट हिस्ट्री पर जाएं, यहां बुक टिकट को सिलेक्ट करें, नीचे चेंज बोर्डिंग पॉइंट का ऑप्शन जोड़ा गया है, उस पर क्लिक करें स्टेशन चुन कर दोबारा चेंज बोर्डिंग पॉइंट पर क्लिक करें।
2. घर ले जाने वाले बेडरोल की सुविधा शुरू
     इंडियन रेलवे के एक अधिकारी ने दिल्ली में बताया कि रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने चेन्नै के तम्बरम स्टेशन पर इसकी शुरुआत की है। अब उम्मीद है कि जल्द ही दिल्ली में भी इस सुविधा की शुरुआत होगी। इस स्कीम के तहत पैसेंजर 140 रुपये देकर दो चादर और तकिया ले सकता है। अगर पैसेंजर चाहे तो 110 रुपये देकर एक कंबल भी ले सकता है। सफर के बाद पैसेंजर यह सामान अपने साथ घर ले जा सकता है।
3. चाय प्रेमियों के लिए 25 वरायटीज
   अब चाय प्रेमियों के लिए रेलवे का सफर ज्यादा मजेदार होने वाला है क्योंकि आईआरसीटीसी अब चलती ट्रेनों में चाय की 25 वरायटीज मुहैया कराने जा रही है।
   इसके तहत अब देसी चाय से लेकर आम पापड़ चाय, हरी मिर्च चाय, कुल्हड़ चाय, अदरक-तुलसी चाय और शहद-अदरक-नींबू चाय दी जाएगी। आईआरसीटीसी ने इसके लिए मोबाइल ऐप भी लॉन्च कर दिया है जिसकी मदद से आप चाय का ऑर्डर दे सकेंगे।