गहलोत ने गांधी परिवार पर मोदी के आरोपों को खारिज करते हुए निन्दा की
Headline News
Loading...

Ads Area

गहलोत ने गांधी परिवार पर मोदी के आरोपों को खारिज करते हुए निन्दा की

     जयपुर।। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उस बयान को खारिज करते हुए निन्दा की है जिसमें उन्होंने गांधी परिवार पर संसद को नहीं चलने देने का आरोप लगाया है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि लोकसभा चुनाव केम्पेन के प्रारम्भ से ही श्री नरेन्द्र मोदी, श्रीमती सोनिया गांधी एवं श्री राहुल गांधी को लेकर भयभीत व आतंकित रहे हैं इसलिए उन्होंने लगातार उन पर हमले करना प्रारम्भ किये थे जो आज तक जारी हंै, ये उनकी गांधी परिवार के प्रति व्यक्तिगत भय और द्वेष की मानसिकता को दर्शाता है।
      श्री गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी को यह नहीं बोलना चाहिए कि आजादी के पहले और आजादी के बाद गांधी परिवार का क्या योगदान रहा है। आजादी के पहले पंडित जवाहर लाल नेहरू वर्षों तक जेलों में रहे हैं और ये पूरा देश जानता है कि आजादी के बाद हमारे देश की महान नेता प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए श्रीमती इंदिरा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी आतंकवाद का शिकार होकर देश के लिए शहीद हुए हैं, उस परिवार पर इस प्रकार की सोच रखना दुर्भाग्यपूर्ण एवं खेदजनक है।
      पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से यह भी कहना चाहूंगा कि भविष्य में अच्छा होगा कि भय, आतंक, अविश्वास एवं असहिष्णुता का जिस प्रकार का देश में माहौल बन गया है, ऐसा माहौल देशहित में नहीं है और इस माहौल को परिवर्तित करने के लिए प्रधानमंत्री को पहल करनी चाहिए अन्यथा देश के विकास की बात करनी बेमानी है।