मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने गाय के दूध को बताया अमृत, कहा बीफ से होती हैं बीमारियां
Headline News
Loading...

Ads Area

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने गाय के दूध को बताया अमृत, कहा बीफ से होती हैं बीमारियां

  मुस्लिम महिला राष्ट्रीय मंच ने वाराणसी के रविंद्रपुरी इलाके में काऊ मिल्क पार्टी का आयोजन कर इसे अमृत बताया. इस पार्टी में सभी धर्मों के लोगों ने शिरकत कर गौमांस खाने का विरोध किया.
     यहाँ उपस्थित सभी धर्मों के प्रतिनिधियों ने एक सुर में कहा कि मुस्लिमों को गाय का गोश्त नहीं, बल्कि दूध पीना चाहिए. लोगों का मत था कि बीफ खाने से कई के बीमारियां होती हैं. यही वजह था कि मुगल सम्राट ने भी बीफ पर बैन लगाया था.
      पार्टी में बोलते हुए डॉ. हेमंत गुप्ता ने बताया कि गाय का दूध मां के दूध के समान गुणकारी है. प्रो. राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मुगल सम्राटों ने गौकशी पर प्रतिबंध हिंदुओं की भावनाओं का ख्याल करके लगाया था.
    मौलाना मकसूद अहमद ने कहा कि बीफ पार्टी करने वाले देश में नफरत फैलाने का काम करते हैं. इस पार्टी में यह प्राण भी लिया गया कि बीफ के सम्बन्ध में मुस्लिम महिलाओं को जागरूक किया जाएगा और उन्हें इसे बनाने से रोका जाएगा.