इंसान का सबसे अच्छा दोस्त एक कुत्ता होता है। इस बात को यह जानवर हर बार साबित कर देता है। ऐसा ही कुछ एक बार फिर साबित हुआ है। साउदी अरब में एक कुत्ते ने एक नवजात शिशु की जान बचा कर इस बात को फिर सच साबित किया है।
नवजात की मां नवजात को जनमते ही कूड़ें के ठेर में मरने के लिए छोड़ आई थी। इस दौरान कुत्ते ने बच्चे को देखा। तभी कुत्ता बच्चे के पास गया और बच्चे को अपने दांतों में आराम से पकड़ कर कचरे से बाहर ले आया। इतना ही नहीं समझदार कुत्ता बगल में एक घर के पास बच्चे को ले गया। इसी दौरान घर के पड़ोस में रहने वाले लोगों ने कुत्ते के मुंह में दबे बच्चे की तस्वीरें ले लीं।
लोगों ने तुरंत कुत्ते के मुंह से बच्चे को हाथों में लिया और उसे अस्पताल ले गए। फिर डॉक्टरों ने बच्चे का इलाज शुरु किया। फिलहाल बच्चे की हालत ठीक है और वह स्वस्थ है। अब इसके बाद कुत्ते की यह तस्वीरें जम कर सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं।
इससे कहीं न कहीं साबित हो रहा है कि इंसानों में बेशक दया करुणा या प्रेम का भाव कम हो रहा हो, लेकिन जानवरों में इन भावों की कमी नहीं है।
लोगों ने तुरंत कुत्ते के मुंह से बच्चे को हाथों में लिया और उसे अस्पताल ले गए। फिर डॉक्टरों ने बच्चे का इलाज शुरु किया। फिलहाल बच्चे की हालत ठीक है और वह स्वस्थ है। अब इसके बाद कुत्ते की यह तस्वीरें जम कर सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं।
इससे कहीं न कहीं साबित हो रहा है कि इंसानों में बेशक दया करुणा या प्रेम का भाव कम हो रहा हो, लेकिन जानवरों में इन भावों की कमी नहीं है।