वर्ष 2016-2017 के लिए राजस्थान सरकार का बजट पेश, बांसवाड़ा को मिली यह सौगाते
Headline News
Loading...

Ads Area

वर्ष 2016-2017 के लिए राजस्थान सरकार का बजट पेश, बांसवाड़ा को मिली यह सौगाते

बजट में बांसवाड़ा
1 बांसवाड़ा पेयजल परियोजना जिला बांसवाड़ा।
2 राष्ट्रीय जनजाति संग्रहालय, मानगढ़धाम-बांसवाड़ा के कार्य करवाये जायेंगे।
3 बांसवाड़ा जिले के एक विकास खण्ड को पूर्ण रूप से जैविक खेती में बदलने हेतु विशेष योजना बनाकर पायलट बेसिस पर कार्य प्रारंभ किया जायेगा।
4 बांसवाड़ा के 7 आश्रम छात्राावासों में सीटों की वृद्धि होगी।
5 बांसवाड़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, स्नाॅतक महाविद्यालय, कुशलगढ़, जिला बांसवाड़ा के भवन में छात्राावासों का संचालन जनजाति क्षेत्राीय विकास विभाग द्वारा आगामी वर्ष से कराया जाना प्रस्तावित है।
6 बांसवाड़ा में 42 विद्यालयो में विज्ञान या कृषि या वाणिज्य संकाय प्रारंभ की जायेंगी।
7 राजकीय मूक बधिर उच्च प्राथमिक विद्यालय, लोधा, बांसवाड़ा का आगामी वर्ष में माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नयन।
8 बांसवाड़ा में नवीन खाद्य प्रयोगशाला स्थापित की जायेगी।
9 बांसवाड़ा में जल वितरण, सिवरेज, डेªनेज आदि आधारभूत सुविधाओं के विकास हेतु राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना के चतुर्थ चरण में शामिल किये गये हैं। 
10 बांसवाड़ा मुख्यालय पर जिला न्यायालय एवं अधीनस्थ न्यायालयों के लिए 1 court complex की स्थापना की जायेगी।
11 बांसवाड़ा में संचालित सीवरेज योजनाओं को पूर्ण करना।