जितनी आजादी मुसलमान को हिंदुस्तान में उतनी कहीं नही – तारिक फतेह

2 minute read
    आमिर खान के असहिष्णुता वाले बयान की अब पाकिस्तानी मूल के लेखक तारिक फतेह ने भी आलोचना की हैं.
    असहिष्णुता के मुद्दे पर आमिर को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा हैं. उन के इस बयान के बाद देश में असहिष्णुता का मुद्दा एक बार फिर से तूल पकड़ता नजर आ रहा हैं.
      लेखक तारिक फतेह ने कहा की ‘आमिर खान एक बड़े स्टार हैं. मैं उनका फैन हूं. मैं नहीं समझता हूं कि अगर वो हिंदुस्तान में अनसेफ फील करते हैं तो दुनिया में कहीं फील करेंगे. वो किस मुल्क से तुलना करेंगे. श्रीलंका, वर्मा या पाकिस्तान से. इससे ज्यादा सेफ देश मुसलमानों के लिए दुनिया में नहीं हैं. मैंने दुनिया देखी है. जितनी आजादी हिंदुस्तान में मुसलमान को मिली है उतनी कहीं नहीं है. कहीं पर भी ज्यादा सेफ्टी नहीं है.’
     ज्ञात हो की दिल्ली में आयोजित रामनाथ गोयन का पत्रकारिता पुरस्कार समारोह में आमिर ने कहा था की “जब मैं घर पर किरण से बात कर रहा था तो उन्होंने कहा क्या हमें भारत छोड़ देना चाहिए?
   जिस पर तारिक ने कहा की , ‘ये घर की बात थी. आमतौर पर मियां बीबी घर में ऐसी बात करते हैं. ऐसी बात को पब्लिक में लाकर आमिर खान ने गलती की है.’


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top