1 लीटर पेट्रोल में 200 किमी तक चलती है, ये साइकिल कीमत सिर्फ 8 हजार रुपए

2 minute read
   वैसे तो हिन्दुस्तान को कई नामों से पूरे विश्व में जाना जाता है, लेकिन इस देश को अगर जुगाड़ की उपमा दे दी जाए तो कोई ग़लत ना होगा। नीति से लेकर राजनीति तक, खेल से लेकर खिलाड़ी तक, आयात से लेकर निर्यात तक, हर जगह जुगाड़ चलता है।
    भारतीय इस कला में पूरी तरह से पारंगत भी हैं। यूपी के आगरा में छात्रों के एक समूह ने ऐसी साइकिल बाईक बनाई जो पेट्रोल से चलती है। एक लीटर पेट्रोल से करीब 200 किमी तक का सफ़र किया जा सकता है। इस बाईक को मध्यमवर्गीय परिवारों को ध्यान में रख कर बनाया गया है। इस साइकिल बाईक की कीमत 8000 रुपया हैं.
   दरअसल इस साइकिल बाईक के पीछे मुकुल गौड़, विक्रांत रावत, रंजुल मिश्रा, सुधांशु गोस्वामी और तुषार गोयल नाम के पांच छात्रों का योगदान है। ये सभी छात्र ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग विषय में पढ़ाई कर रहे हैं। बिना किसी की मदद लिए इन छात्रों ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जो हमारे लिए गौरव की बात है। इस बाईक की कई और ख़ासियत है जिन्हें जान कर पूरा देश गौरान्वित महसूस करेगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top