कांग्रेस ने मोदी सरकार पर लगाया 45 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप

2 minute read
     कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने मानसून सत्र से ठीक पहले एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करते हुए मोदी सरकार पर 45 हजार करोड़ के टेलीकॉम घोटाले का आरोप लगाया है। सुरजेवाला ने कहा कि पारदर्शीता की बात करने वाली मोदी सरकार के कार्पेट के नीचे 45 हजार करोड़ का टेलीकॉम घोटाला दबा हुआ है। पीएम मोदी जो कहते थे कि ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा एक बार फिर झूठे साबित हुए हैं।
     सुरजेवाला ने आगे कहा कि यह टेलीकॉम घोटाला 45 हजार करोड़ का है और इसके माध्‍यम से मोदी सरकार के इंटस्‍ट्रीयलिस्‍ट दोस्‍तों का मदद की गई है। मोदी सरकार द्वारा 6 टेलीकॉम कंपनियों को जुर्माना ना भरवाकर बचाया गया है।
     सुरजेवाला ने पूछा कि अब क्‍यों मोदी सरकार पैसे की वसूली रोकने की बजाय कैग कैग के निष्कर्षों को कायम नहीं रख रही। रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'सरकार 45 हजार करोड़ के इस घोटाले को छुपाने की कोशि‍श कर रही है। यह घोटाला मनरेगा के बजट से भी ज्यादा है। सरकार को स्पेक्ट्रम नीलामी का फायदा नहीं मिला। जिन छह कंपनियों को इसका लाभ मिला उन्होंने अपनी आय को कम बताकर लाभ कमाया। मोदी सरकार ने कंपनियों को बेलआउट पैकेज दिया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top