मेयर शिवसिंह भोंट व उनकी पत्नी विचित्रा सिंह ने अपने ड्राइवर की दोनों बेटियों की शादी की। घर में बेटियों की शादी की तैयारियां चल रही थीं। पिता सबको न्योता दे रहे थे। तभी कुछ ऐसा हुआ की ये खुशियां मातम में बदल गई। दरअसल दुल्हन के पिता रघुनाथ सिंह नरुका की एक महीने पहले मौत हो गई थी। इस घटना के बाद शादी टलना भी तय था, लेकिन मेयर शिवसिंह ने पिता की तरह शादी की पूरी जिम्मदारी उठाते हुए दोनों लड़कियों को विदा किया।
मेयर शिवसिंह भोंट व उनकी पत्नी विचित्रा सिंह ने बुधवार को नगर निगम के दिवंगत मृत ड्राइवर की दो बेटियों की शादी में माता-पिता की जिम्मेदारी निभाकर मिसाल पेश की। उन्होंने शादी की न केवल सभी व्यवस्थाएं की, इसके साथ बरात की अगवानी से लेकर विदाई तक हर समय मौजूद रहे।
रघुनाथसिंह नरुका ने करीब महीने भर पहले निगम की मीटिंग में दोनों बेटियों की शादी के कार्ड बांटे थे, लेकिन दूसरे दिन ही उनकी कैंसर से मौत हो गई। मेयर शिवसिंह भोंट ने नरुका के परिवार को न केवल सांत्वना दी तथा हौसला अफजाई कर सभी व्यवस्थाएं करने का भरोसा दिया।
मेयर शिवसिंह भोंट व उनकी पत्नी विचित्रा सिंह ने बुधवार को नगर निगम के दिवंगत मृत ड्राइवर की दो बेटियों की शादी में माता-पिता की जिम्मेदारी निभाकर मिसाल पेश की। उन्होंने शादी की न केवल सभी व्यवस्थाएं की, इसके साथ बरात की अगवानी से लेकर विदाई तक हर समय मौजूद रहे।


उन्होंने कार्ड बंटवाने से लेकर मैरिज होम, दावत, कन्यादान आदि सभी व्यवस्थाओं को संभाला। बुधवार को रघुनाथसिंह की बेटी वंदना एवं पूजा की शादी में मेयर दंपति ने माता-पिता की सभी रस्में निभाई। बेटियों की विदाई के बाद ही महापौर लौटे।
मेयर शिवसिंह भोंट का ड्राइवर रघुनाथसिंह से करीब सात साल से जुड़ाव था। भोंट ने बताया कि इससे पहले के कार्यकाल के दौरान भी रघुनाथ उनका ड्राइवर था। वह बेहद नेक और ईमानदार आदमी था। बेटियों की शादी में सहयोग पर बोले, मेरे से जो बना वो मैंने किया। बाकी सब तो ऊपर वाला है।