
दक्षिण भारतीय फिल्म कबाली की सफलता ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है की दक्षिण भारतीय लोगो की पसंद उत्तर भारतीय लोगो से काफी सराहनीय है, क्योंकि सिर्फ 11 करोड़ दक्षिण भारतीय मिलकर अपने हिन्दू अभिनेता को दुनिया का सुपरस्टार बना सकते है, लेकिन भारत के अन्य क्षेत्रों में रहने वाले 70 करोड़ हिन्दू मिलकर बॉलीवुड में एक भी हिन्दू अभिनेता को सुपरस्टार नहीं बना सके, आज भी बॉलीवुड में 3 सुपरस्टार मुस्लिम खान ही है यह हिन्दुओ के लिए बड़े शर्म की बात है, गर्व की सोचने की बात है !
वैसे दक्षिण भारतीय सुपरस्टार रजनी सर, जब भी कुछ करते है बड़ा करते है, आज थालाईवा उत्सव मनाया जा रहा है, जगह जगह रक्तदान शिविर लगाए जा रहे है, कही नेत्र चिकित्सा शिविर लगाए जा रहे है, मंदिरों में पूजा हो रही है, कई कंपनी में आज छुट्टी
कर दी गई है या फिर अपने स्टाफ को फिल्म काबली की पहले से बुक की गई टिकटे दी जा रही है, कुछ NRI सिर्फ फिल्म देखने के लिए चेन्नई पहुँच रहे है।

जी हाँ, कबाली 5000 थिएटरो में एक साथ सुबह 4 बजे रिलीज हो गई, भारत की पहली फिल्म जो सुबह 4 बजे रिलीज हुई है, 1 सप्ताह तक के सभी टिकट बुक है इसलिए कम से कम 1 सप्ताह तक फिल्म को देखना सोचना भी मत।
फिल्म में स्टॉक मार्किट में 700 करोड़ रूपये का सट्टा लगा हुआ है पूरे विश्व में 2000 करोड़ रूपये कमाने का टारगेट रखा गया है और भारत में 500 करोड़ रूपये का टारगेट है,
कबाली के नाम एक और विश्व रिकॉर्ड बना,
भारत में कबाली की पहले दिन की कमाई 250 करोड़ रूपये
कबाली ने 100 करोड़ रूपये विदेशो के थिएटर से कमाए,
अकेले तमिलनाडू से ही कबाली ने 100 करोड़ रूपये कमा लिए, बाकि 150 करोड़ रूपये अन्य राज्यों से कमाए, फिल्म रिलीज होने से पहले ही कबाली 200 करोड़ रूपये कमा चुकी थी, फिल्म सिर्फ 110 करोड़ रूपये में बनी है।

