सपा विधायक लक्ष्मी गौतम ने कहा, 'पिछले दस सालों में मेरे और पति दिलीप वार्ष्णेय के बीच संबंध अच्छे नहीं रहे हैं। आए दिन होने वाले झगड़ों की वजह से मैं लंबे समय से अपने पति से अलग रह रही हैं। ऐसे में अब हमारे कानूनन अलग होने का समय आ गया है। मैंने तीन जुलाई को ही मुरादाबाद फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी लगा दी है।' बताया जा रहा है कि लक्ष्मी तलाक के बाद अपने प्रेमी मुकुल अग्रवाल से शादी करेंगी।
'मुझे मरवाना चाहती है पत्नी'
सपा विधायक के पति दिलीप ने कहा, 'मेरी पत्नी मुझे मरवाना चाहती है। इसी वजह से सारा ड्रामा कर रही है। वह सत्ता पक्ष की विधायक है। ऐसे में मेरी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। वह अपने प्रेमी के साथ मिलकर मुझे लूटने में लगी हुई है। उसकी संपत्ति की जांच होनी चाहिए।'
सड़क पर भी हुआ था तमाशा
मामला जून 2013 का है। प्रेम संबंधों को लेकर विधायक लक्ष्मी गौतम और उनके पति आमने-सामने आ गए थे। मुरादाबाद की टीडीआई सिटी कॉलोनी में दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। दिलीप का कहना था कि लक्ष्मी गौतम उनकी पत्नी हैं, जबकि वह यहां प्रेमी मुकुल अग्रवाल के साथ रह रही हैं। हंगामे के बाद कॉलोनी के काफी लोग वहां जमा हो गए थे। इसके बाद भीड़ देखकर विधायक साहिबा और भी ज्यादा भड़क गईं थीं।