सीबीआई ने 10 वर्षो में भ्रष्टाचार के 6737 मामलों की जांच की

2 minute read
CBI
     सरकार ने बुधवार को बताया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने पिछले साढे 10 वर्षो के दौरान भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत भ्रष्टाचार के 6737 मामलों की जांच की है.
      लोकसभा में तारिक अनवर के प्रश्न के लिखित उत्तर में कार्मिक, लोक शिकायत एवं प्रशिक्षण राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि 2016 में जून तक भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम के तहत 381 मामलों का निपटारा किया गया. 2015 में इस कानून के तहत 722 मामलों, 2014 में 770 मामलों, 2013 में 921 मामलों का और 2012 में 865 मामलों का निपटारा किया गया.
CBI 
    भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम के तहत 2016 में जून माह तक 234 मामलों में दोष सिद्धि हुई जबकि 135 मामलों में दोषमुक्ति हुई. इसी प्रकार से भ्रष्टाचार निवारक कानून के तहत 2015 में 434 मामलों में दोषसिद्धि हुई और 237 मामलों में दोषसिद्धि हुई. साल 2014 में इस कानून के तहत 509 मामलों में दोषसिद्धि हुई और 213 मामलों में दोषमुक्ति हुई.
CBI
     मंत्री ने बताया कि मामलों के अंतिम निपटान में लगने वाले समय को कम करने के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरों के मामलों के अभियोजन के लिए भारत भर में स्थित 46 से अधिक विशेष न्यायाधीश न्यायालयों के अतिरिक्त सरकार ने 92 विशेष न्यायालयों के लिए स्वीकृति प्रदान की है जिसमें से 88 विशेष न्यायालय कार्य करना शुरू कर चुके हैं.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top