
बिहार के गया रेलवे स्टेशन पर एक अनोखा मामला सामने आया है। रेलवे स्टेशन पर एक बकरी को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया है। जुर्माना वसूल बकरी को उसके मालिक के साथ उसे भेज दिया गया।
दरअसल, झारखंड के जमशेदपुर जाने के लिए मो. अरबाज अपनी बकरी के साथ प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर बैठा हुआ था। व्यक्ति के पास खुद का टिकट तो था पर बकरी बिना टिकट की थी। इस दौरान वह शख्स अपनी बकरी को चारा भी खिला रहा था।
तभी टिकट जांच कर रहे टीटीई की नजर बकरी पर पड़ी। उसके मालिक से जब टिकट मांगी गई तो कोई टिकट नहीं था। बाद में प्लेटफॉर्म गंदा करने व बेटिकट यात्रा के नाम पर जुर्माना वसूला गया। फिर रेलवे के अधिकारियों ने लगेज टिकट बना उसके मालिक के साथ जमशेदपुर भेज दिया।
बकरी मालिक से रेलवे अधिकारियों ने प्लेटफॉर्म पर बकरी द्वारा गंदगी फैलाए जाने के एवज में 300 रुपए का जुर्माना वसूला। फिर अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस से बकरी को जमशेदपुर भेजा गया।