
बस्ती।। आज नागपंचमी का पावन पर्व है, यानि नाग देवता का दिन। इस शुभ अवसर पर हम आपको एक ऐसे मासूम के बारे में बता रहे हैं। जिसके दोस्त इंसान नहीं बल्कि जहरीले नाग हैं। जिसे सामने देख लोगों के होश फाख्ता हो जाते हैं। उसी नाग से उसकी दोस्ती है। जो हर पल इस मासूम के साथ साए की तरह रहते हैं और उसकी रक्षा भी करते हैं।
आलम को पढ़ने का शौकदरअसल, कक्षा 7 में पढ़ने वाले 9 साल के शाहेब आलम को पढ़ने का बहुत शौक है और उसके इस शौक को जहरीले नाग भी बखूबी समझते हैं। अपने दोस्त की लगन को देखकर पढ़ाई में उसका साथ भी देते नजर आते हैं। उसकी पढ़ाई में किसी प्रकार का खलल न पड़े, इसलिए नाग पहले अपने दोस्त की चारपाई के नीचे बैठकर अपनी दोस्ती निभाते हैं, तो कभी चारपाई के ऊपर बैठकर शाहेब आलम की सुरक्षा करते नजर आते हैं।
सांपों का सच्चा दोस्त...शाहेब
इतना ही नहीं शाहेब आलम के दो और भाई भी अब सांपों के इतने करीब आ गए हैं कि उन्हें जहरीले से जहरीले सर्प से तनिक भी डर नहीं लगता।