
जाने माने मशहूर राम जेठमलानी 90 साल की उम्र पार करने के बाद भी वकालत के पेशे में पहले की तरह ही सक्रिय है। उनके पास आज भी कई बड़े और विवादित केस हैं। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में जेठमलानी की उम्र को लेकर ही चीफ जस्टिस ने पूछ लिया। इस पर राम जेठमलानी ने दिलचस्प जवाब दिया। हाजिरजवाबी से अपना उत्तर दिया। जेठमलानी एडवोकेट एमएम कश्यप की पैरवी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में थे। इसी दौरान चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर ने पूछा, ”आप रिटायर कब हो रहे हैं?” इस पर जेठमलानी ने बिना एक भी पल गंवाए तुरंत जवाब दिया, ”माय लॉर्ड, क्यों जानना चाहते हैं कि मैं कब मरूंगा?” उनके इस जवाब के बाद आगे इस पर कोई बहस नहीं हुई।