हैदराबाद के रहने वाले 22 वर्षीय जव्वाद पटेल ने एक ऐसी मशीन बनाई है जो हवा को पीने योग्य पानी में बदल देती हैं. इलेक्ट्रानिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के छात्र जव्वाद एशिया का पहला 3 डी प्रिंटेड सेल्फ-फिलिंग वाटर डिवाइस भी बना चुका हैं.
जव्वाद बचपन से ही तकनीक प्रेमी रहा हैं, उसने कई इलैक्ट्रानिक और रोबोटिक्स की प्रतियोगितायाओं में जित हासिल की हैं.