योगी सरकार के विरुद्ध छात्र संघ ने निकाला अर्ध नग्न जुलूस
Headline News
Loading...

Ads Area

योगी सरकार के विरुद्ध छात्र संघ ने निकाला अर्ध नग्न जुलूस

अजीत विधायक अपने पुराने फार्म मे लौटे
     इलाहाबाद।। केंद्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष अजीत विधायक एक बार फिर अपने पुराने फार्म मे लौटते हुए नजर आ रहे हैं। आज उन्होने योगी सरकार के 100 दिन की उपलब्धियों की बखिया उधेड़ते हुए पोस्टरों पर उनकी नाकामियों का उल्लेख करके अर्ध नग्न जुलूस निकाला। जुलूस समाप्त होने योगी का पुतला भी फूँक दिया। अजीत विधायक ने कहा कि अखिलेश सरकार मे इस प्रदेश की गरीब और मजलूम जनता खुशहाल थी। अपने 100 दिन के पहले कार्यकाल मे ही योगी सरकार और उनके मंत्रियों ने कुछ भी नहीं किया। जिसकी वजह से पूरे प्रदेश की गरीब और मजलूम जनता एक बार फिर अखिलेश भैया को याद कर रही है। योगी सरकार ने किसानों का कर्जा अभी तक माफ नहीं किया। केवल घोषणा भर कर दी और फिर केवल 1 लाख रुपए की सीमा तक ही माफ कर उनके साथ छल किया है। किसानों को बांटने की कोशिश की है। किसानों की जितनी उपेक्षा इन 100 दिनों मे योगी सरकार ने की है, उसी का नतीजा है कि किसान आत्महत्या करने लगे हैं। मैं इसे आत्म हत्या नहीं मानता। बल्कि यह एक प्रकार से हत्या है, जो योगी सरकार और उनके प्रशासन द्वारा की गई है। उनके खिलाफ तो एफ आई आर दर्ज की जानी चाहिए। 
    अजीत विधायक ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि कोई ऐसा दिन नहीं बीतता, जिस दिन किसी बेटी – बहन के साथ गैंग रेप न हो रहा है। रेप की घटनाएँ तो आम हो गई है। जो भाजपा और उसके नेता अखिलेश सरकार मे एक गैंग रेप हो जाने पर पूरा आसमान अपने सर पर उठा लिया करते हैं। आज वे इन शर्मनाक और कलंकित कर देने वाली घटनाओं पर कोई टिप्पणी करने से बच रहे हैं। उन्होने आगे बताया कि यदि हम इसके लिए मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करें, तो हमारे साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया जाता है। उन्होंने कहा युवाओं के रोजगार छीनने के जितने छद्म तरीके योगी सरकार इस्तेमाल कर रही है। उतने छद्म तरीके भारत के इतिहास में किसी सरकार ने नही इस्तेमाल किए। इसलिए हम सड़कों पर अर्ध नग्न होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। हम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को यह बताना चाहते हैं कि इस प्रदेश की जनता को न तो भर पेट भोजन मिल रहा है। उसकी दशा अर्ध नग्न सरीके हो गई है।
       अजीत विधायक ने कहा कि इस आंदोलन मे इलाहाबाद का हर युवा हमारे साथ है, भले ही फिजिकल रूप मे वह इसमे शामिल न हुआ हो, लेकिन उन सभी का हमें मौखिक समर्थन प्राप्त है। यदि मैं अपने कुछ ऐसे सहयोगियों की बात करूँ, जिनके बिना यह विरोध सफल नहीं हो सकता था तो उसमें अखिलेश गुप्ता, अवनीश, राहुल पटेल, उदय यादव, आशु पाल, फैसल मंसूर, रक्षा मंत्री, प्रशांत सिंह, अभय सिंह, प्रमिल यादव, मोहित, अरविंद, सरोज, शिवबलि, रणजीत यादव आदि हैं।


Post a Comment

0 Comments