भारत-भूटान की सीमा है ये नाला, लोग आसानी से एक से दूसरे देश में जा सकते हैं
Headline News
Loading...

Ads Area

भारत-भूटान की सीमा है ये नाला, लोग आसानी से एक से दूसरे देश में जा सकते हैं



     भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर अक्सर तनातनी देखने को मिलती है। लेकिन इससे अलग देश में कई ऐसे बॉर्डर भी हैं, जहां पर दो देशों के लोग बड़े आराम से रहते हैं। इतना ही नहीं, लोग बिना पासपोर्ट-विजा के भारत में आ सकते हैं। साउथ एशिया का सबसे बड़ा देश होने के कारण भारत की छह देशों से सीमा मिलती है। इसमें पाकिस्तान, चीन, नेपाल, भूटान, म्यांमार और बांग्लादेश शामिल है। इसमें नेपाल, भूटान और म्यांमार की सीमाओं पर लोग आसानी से एक से दूसरे देश में जा सकते हैं। वहीं, पाकिस्तान, चीन और बांग्लादेश की सीमाओं पर कड़ी चेकिंग की जाती है।



Post a Comment

0 Comments