यूँ तो घोड़ों की सभी नस्लें सुन्दर होती हैं लेकिन दुनिया में घोड़ों की एक ऐसी प्रजाति भी है जो इतनी सुन्दर है कि लोग इसे “स्वर्ग का घोड़ा” कहते हैं. कहने का मतलब जिन लोगों ने इसे हकीकत में नहीं देखा होता है वे इसकी तस्वीरों पर सहज रूप से विश्वास ही नहीं कर पाते.
घोड़ों की ये नस्ल जिसे Akhal Teke के नाम से जाना जाता है, तुर्कमेनिस्तान में पाई जाती है. इसकी त्वचा इतनी चमकदार होती है कि जैसे धातु की बनी हो. वैज्ञानिकों का मानना है कि घोड़ों की इस नस्ल की त्वचा प्रकाश को रिफ्लेक्ट करती है जिससे इसमें चमक जैसी प्रतीत होती है. अखल टेके नस्ल के घोड़े न सिर्फ देखने में सुन्दर होते हैं बल्कि ये अपनी असाधारण तेज़ चाल, धैर्य और समझदारी के लिए भी जाने जाते हैं. अफ़सोस की बात ये है कि वर्तमान में इन घोड़ों की संख्या धरती पर बहुत कम बची है. विकिपीडिया के अनुसार इनकी संख्या 6600 है तो दूसरी वेबसाइटों के अनुसार ये संख्या 2 हजार से भी कम है. संख्या जो भी हो, पर घोड़ों की इस अद्वितीय और अनोखी नस्ल को संरक्षित किये जाने की जरुरत है.