OMG : सिंगापुर में रात को सड़क पर जगमगाएंगे सितारे...
Headline News
Loading...

Ads Area

OMG : सिंगापुर में रात को सड़क पर जगमगाएंगे सितारे...

      रात में आसमान में जगमगाते सितारे तो कई बार देखे होंगे लेकिन जमीन पर सितारे नहीं देखे होंगे. देखोगे भी कैसे जब होते ही नहीं है. लेकिन सिंगापुर में एक ऐसी सड़क का निर्माण किया गया है जो रात में चमकेगी. इस पर चलते समय ऐसा आभास होगा जैसे सड़क पर सितारे उतर आये हों. सिंगापुर में Choa Chu Kang Road और Upper Bukit Timah Road के बीच 400 मीटर की एक सड़क है जिसे Rail Corridor के नाम से जाना जाता है. इस सड़क को 4 हिस्सों में बांटा गया है.
     सड़क के ये 4 हिस्से, Fine Gravel, Grass-Gravel, धरती के रंग के Porous Concrete, हल्के हरे रंग के Strotium Aluminate Minerals जैसे अलग-अलग Surface Materials से बनाए गए हैं. इस सड़क का आख़िरी हिस्सा दिन में अल्ट्रा वायलेट किरणों को अवशोषित करता है और रात में चमकता है. इस सड़क पर अलग-अलग Surface Material को उनकी Popularity जानने के लिए अभी टेस्ट किया जा रहा है. आम लोगों को इस सड़क पर चलने को कहा गया है और उनसे फीडबैक भी माँगा गया है.

Post a Comment

0 Comments