अपनों के खोने का दर्द इंसान ही नहीं, बल्कि जानवर भी समझते है
Headline News
Loading...

Ads Area

अपनों के खोने का दर्द इंसान ही नहीं, बल्कि जानवर भी समझते है

Related image     यह तस्वीर उस वक्त की है जब एक बंदर के बच्चे ने अपनी मां को एक सड़क दुर्घटना में खो दिया था, तब वहां के माहौल को देखकर कुछ ऐसा हुआ कि कई राहगीर अपनी आँखों के आंसू नहीं रोक पाए थे।
     मामला तमिलनाडु-कर्नाटक राष्ट्रीय राजमार्ग पर एलनथुर का था जहाँ एक सड़क दुर्घटना में एक मादा बंदर की मौत हो गई लेकिन इसके बाद उसका एक बच्चा अपनी मां के शव के पास बैठ कर बहुत बुरी तरह से रोने लगा, इसे देख कर आसपास के लोग भी अपनी आँखों से आंसू नहीं रोक पाए।
Related imageयह था पूरा मामला-
     एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर के मुताबिक इस दुर्घटना में अपनी मां को खोने के बाद यह मासूम और नन्हा बंदर अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पाया और जिस तरह से वो रोया उसे देखकर वहां से गुजरने वाले राहगीर भी वहां ठहर गए।
     अपनी मां के मृत शरीर से लिपट कर यह मासूम घण्टों तक रोता रहा। 
      चश्मदीदों के मुताबिक किसी अपने को खोने का अहसास न केवल इंसानों बल्कि जानवरों के लिए भी बहुत दर्दनाक होता है। हमने उस नन्हें बंदर को अपनी मां की लाश के पास रोते देखा है।
      नन्हे बंदर की इस झकझोर देने वाली तस्वीर को देखकर हर कोई स्तब्ध था, उसने काफी देर तक अपनी मां को उठाने की कोशिश की, क्योंकि शायद उसे यह अंदाजा नहीं था कि उसकी मां अब इस दुनिया में नहीं रही। उसने अपने कान अपनी मां के सीने पर रखकर उसकी धड़कन महसूस करने की कोशिश की।
Image result for baby monkey wept due to mother death in accident in alandur karnataka      जब पुलिसवालों इस घटना का पता चला तो वे हादसे की जगह पर पहुंचे। वे नन्हे बंदर को लाश के पास से दूर ले गए। चश्मदीदों ने इस ह्रदयविदारक और मर्मस्पर्शी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जब गांववाले लाश को दफनाने के लिए ले जा रहे थे तब वह नन्हा बंदर एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर छलांग लगाकर उनके साथ-साथ चलने की कोशिश कर रहा था।
    कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बन्दर का बच्चा अपनी मां को खोने के बाद अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाया और बीमार हो गया। खबर आ रही है कि अब भी बन्दर का यह मासूम बच्चा बीमारी से जूझ रहा है और एक इंसान की तरह ही अपनी मां की मौत के गम को नहीं भुला पाया है।

Post a Comment

0 Comments