गुजरात पुलिस के पूर्व डीआईजी और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट डी.जी. वंजारा। उसने अब आतंक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एक संगठन बनाने का एलान किया हैं, जिसमें पुलिस के कई पूर्व वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। .
इशरत जहां और सोहराबुद्दीन केस में जमानत पर रिहा हुए पूर्व डीआईजी डी.जी. वंजारा एक नई पारी के साथ सामने आ रहे हैं. पूर्व डीआईजी एक ऐसा संगठन शुरू करने जा रहे हैं, जिसमें शामिल लोग आतंकवाद के शिकार हुए हैं. इस गैरसरकारी संगठन को 'जस्टिस फॉर विक्टिम ऑफ टेररिज्म' नाम दिया गया हैं।
गौरतलब है कि डी.जी. वंजारा जमानत पर रिहा हुए हैं, उन्होंने पूरे गुजरात में घूम आतंकवाद के खिलाफ एक जंग सी छेड़ दी है।
दरअसल साल 2017 में कई राज्यों समेत गुजरात में भी विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं आरएसएस के कई शिविरों में भी वंजारा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ दिख चुके हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वंजारा की पहली कोशिश बीजेपी से टिकट लेने की रहेगी।
वहीं डी.जी.वंजारा और संगठन में शामिल अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द संगठन का गुजरात से बाहर अन्य राज्यों में भी विस्तार किया जाएगा।