मनचाहा कार्यक्षेत्र पाना है तो करने होगे यह अचूक उपाय
Headline News
Loading...

Ads Area

मनचाहा कार्यक्षेत्र पाना है तो करने होगे यह अचूक उपाय

Image result for manchaha kary kshetr pane ke upay     इस धरती में प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि वह अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त करें। उसे जीवन में धन, सफलता और यश की प्राप्ति हो, वह जिस क्षेत्र में भी हो उसे ना केवल उसमें मनवाँछित सफलता ही मिले वरन उसके कार्यों की भी सर्वत्र सराहना हो। उसे अपने व्यापार, नौकरी, कार्य क्षेत्र में मनचाही जगह में कार्य करने का अवसर मिले। शास्त्रो के अनुसार उत्तम कार्यस्थल, श्रेष्ठ कैरियर, कार्यों में सफलता, मनचाहा स्थानान्तरण, कार्य क्षेत्र में सराहना, यश प्राप्ति की चाहत रखने वाले एवं नौकरी मिलने में बाधाएं, पदोन्नति में समस्याएं, कारोबार में सफलता न मिल पाना आदि के निराकरण हेतु मनुष्य को भगवान सूर्य देव की साधना से अत्यधिक लाभ प्राप्त होता है। यहाँ पर कुछ ऐसे ही उपाय बताये जा रहे है जिसको करने से आपको अपना मनचाहा कार्यक्षेत्र एवं जीवन में श्रेष्ठ सफलता की प्राप्ति होगी।
1. प्रात: स्नान के बाद तांबे के दो पात्र लेंकर एक में जल के साथ बिल्वपत्र, गुड, लाल पुष्प तथा दूसरे में जल व 21 मिर्च के दाने डालकर सूर्यदेव को अर्पित करें और इच्छित स्थान पर स्थानांतरण के लिए प्रार्थना करें।
2. रविवार को शुभ महूर्त में सोने में माणिक्य रत्न को जड़वाकर दाहिने हाथ की अनामिका ऊंगली में धारण करें।
3. नित्य स्नान के बाद सूर्य मंत्र "ॐ सूर्याय नमः: की एक माला का जाप करने से व्यक्ति को यश और सफलता की प्राप्ति होती हैं।
4. अपने व्यापार, कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट सफलता के लिए प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का प्रतिदिन पाठ करें।
5. अपने घर से बाहर किसी विशेष कार्य से निकलने से पहले थोड़ा सा गुड़ और दही का सेवन करके ही जाये।
6. रविवार का व्रत रखें अथवा रविवार के दिन मीठा भोजन करें इस दिन यथासंभव नमक का प्रयोग न करें, इस उपाय से भी कार्य क्षेत्र में आने वाली बाधाओं का निवारण होता है और मनचाही जगह में कार्य करने का अवसर मिलता है।
7. रविवार को लाल वस्त्र, लाल चन्दन, तांबे का बर्तन, केसर, गुड़, लाल मसूर की दाल और गेहूं का दान करना अत्यंत शुभ फल प्रदान करता है।इसे माह में एक रविवार को तो अवश्य ही किया करें।
8. घर से बाहर जाते समय अपने माता पिता के पांव छुकर आशीर्वाद लें, 10 वर्ष से कम उम्र की कन्या के पाँव छूकर भी अपने कार्य स्थल में जाएँ। इससे कार्य क्षेत्र में आने वाली समस्त बाधाएं स्वत: समाप्त होने लगती है।
9. यदि आप नौकरी के लिए परीक्षा/साक्षात्कार देने जा रहे है या अपने कार्य क्षेत्र में स्थानांतरण के लिए प्रयास कर रहे है तो पांच अभिमंत्रित कौडियों (कौड़ियां किसी भी पूजा की दुकान पर मिल जाती है) पर हल्दी का तिलक लगाकर, अपने ऊपर से 11 बार उसार कर, किसी जोशी ( शनि का दान लेने वाले ) को 11 रूपए की दक्षिणा सहित दे दें और ईश्वर से अपने इच्छित कार्य में सफलता के लिए प्रार्थना करें। आपको सफलता मिलने की प्रबल संभावना बनेगी।
10. यदि आप अपना स्थानांतरण किसी इच्छित स्थान पर कराना चाहते हैं तो रात को सोने से पहले अपने पाँव अच्छी तरह से धोकर बिस्तर पर आएं (पैर से पैर को रगड़कर ना धोएं) सोते समय अपना सिरहाना दक्षिण की ओर रखें, और सोने से पहले हनुमान चालीसा का पाठ करके हनुमान जी से अपनी इच्छित जगह पर स्थानांतरण करवाने में हो रही बाधाओं को दूर करने का निवेदन करें।
11. जब हनुमान जी की कृपा से आपकी मनोकामना पूर्ण हो जाय तब आप हनुमान जी को सम्पूर्ण चोला चढ़ाकर यथाशक्ति बून्दी का प्रशाद अर्पित करें और उस प्रशाद को वहीँ मंदिर पर ही बाँट दे, घर के सदस्यों के लिए बस थोड़ा सा ही प्रशाद घर पर लाएं।
12. यदि आप नौकरी करते हैं और आपका ऑफिस घर से दूर है या दूसरे शहर में है और आप अपना ट्रांसफर करवाना चाहते हैं तो यह उपाय करें। 
13. नित्य गणेशजी के सामने शुद्ध घी का दीपक जलाकर उनकी पूजा करें एवं उन्हें 21 दूर्वा चढ़ाएं। प्रात: भगवान गणपति के षडविनायकों के नाम का 108 बार जप करें।
षडविनायकों के नाम-
ऊं मोदाय नम:,
ऊं प्रमोदाय नम:,
सुमुखाय नम:,
ऊं दुर्मखाय नम:,
ऊं अविध्यनाय नम:
ऊं विघ्नकरत्ते नम:
14. सप्ताह में बुधवार को या किसी भी एक दिन 8 गरीब लोगों को भोजन कराएं । इससे कार्य क्षेत्र में सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है मनचाही जगह में कार्य करने का अवसर मिलता है और अधीनस्थ कर्मचारियों, सहकर्मियों और अधिकारियों से मधुर सम्बन्ध बनते है।
15. ध्यान रहे कि आप जो भी उपाय करे उसे बिलकुल चुपचाप, ईश्वर में पूर्ण श्रद्धा और विश्वास रखते हुए धैर्यपूर्वक करें। आप अपना परिश्रम और इन उपायों को करते हुए सफलता में देरी होने पर बिलकुल भी विचलित ना हो और कोई भी प्रश्न चिन्ह ना बनायें। अन्यथा सफलता के पास पहुंचकर भी आप के हाथ खाली रह सकते है पूरन।

Post a Comment

0 Comments