कुछ इस तरह से होती है पेट्रोल पर लूट की छूट
Headline News
Loading...

Ads Area

कुछ इस तरह से होती है पेट्रोल पर लूट की छूट

Image result for how to decide petrol rateआज का सबसे हाहाकारी "खामोश" सामाचार...?
   देश में आज का सबसे बड़ा लूट खेल जिस पर सब चुप है ..क्यों ?  केवल एक मामले में रोजाना 1266.37 करोड़ की बंदरबांट सरेआम...!!
   हमारे देश भारत में पेट्रोल की कीमत कैसे तय होती है...? जाने उसकी पूरी प्रोसेस :-
क्रूड की करंट वेल्यु = $49/barrel and $1=Rs.62
1Barrel (=159 litres) ।।
क्रूड ओइल @ $49 =Rs.3080/- 1 लिटर ।।
क्रूड आयल भारत खरीदता है (3080/159) 19.10 रुपयों में ।।।
1 लिटर पेट्रोल के लिए चाहिए नेट क्रूड आयल 0.96@23.39 लिटर = 18.34 RS./-
   अब क्रूड आयल में से एक लिटर पेट्रोल कन्वर्ट करने की फिक्स्ड कोस्ट होती है 6 रूपये (ट्रांसपोर्टेशन कोस्ट मिलाकर)..
   यानी वेरिएबल कोस्ट रूपये 18.34 रूपये + फिक्स्ड कोस्ट 6 रूपये = 24.34 रूपये में एक लिटर पेट्रोल बनता है..
   अब उसमे केंद्र सरकार के excise, custom जैसे टेक्स लगते है 25 % जितने यानी 6.08 रूपये यानी कुल मिलाकर हुए 30.42 रूपये और उपर से फिर राज्य सरकार के टेक्स जैसे VAT... जिसे हम एवरेज 25 % गिने तो होते है 7.60 रूपये
   यानी कुल मिलाकर होते है 38.02 रूपये .. और आखिर में पेट्रोल पंप डीलरो को पर लिटर 90 पैसे कमिशन दिया जाता है तो होते है ।।। यानी कुल 38 रूपये और 92 पैसे ...!!
   लेकिन फिर भी आज भी हमे तो पेट्रोल मिल रहा है 65 रूपये में ....(और सरकारी आयल कंपनी भी अपने को तो लोस में ही बता रही है) बिच का कमिशन ही तो उडाये जाते है लेकिन फिर भी बोलते है हमने दाम कम किये.. !!
   यानि एक बेरल में 159@96%--152.6... *26.08/Pltr =3979.80/ का घपला..... 2013के हिसाब से भारत में रोजाना क्रूड आयल खपत... India’s daily oil consumption is 3, 182, 000 barrels per day.
***यानि.. 1266.37 करोड़ का रोजाना घपला। प्रतिदिन।***
ये जानकारी देश के हर एक नागरिक को जानने का हक़ है कि नहीं  ??



(V. J. Soni)




Post a Comment

0 Comments