जब तुर्की के उप प्रधानमंत्री ने अपना कोर्ट उतारकर सर्दी में काँपते हुए एक गरीब को पहना दिया
Headline News
Loading...

Ads Area

जब तुर्की के उप प्रधानमंत्री ने अपना कोर्ट उतारकर सर्दी में काँपते हुए एक गरीब को पहना दिया

   इस्तांबुल:तुर्की इस वक़्त मानवतावादी विचारधारा को लेकर आगे बढ़ रहा है जिस कारण से तुर्की की पूरी दुनिया में प्रशंशा हो रही है, राष्ट्रपति तय्यब एर्दोगान अपने अच्छे कामों के लिये दुनिया मे मशहूर हुए हैं तो उनसे प्रभावित होकर अन्य सरकारी पदों पर आसीन लोग भी भलाई करने में कभी शर्म नही करते हैं।
     तुर्की के उप प्रधानमंत्री बकर बोज़दाग ने योज़गात राज्य में एक गरीब आदमी को सर्दी में ठंड से काँपते हुए देखा तो उन्होंने उसके पास जाकर उसको अपना महँगा कोट उतारकर पहना दिया और उसको तोहफे में दे दिया।
     बकर बोज़दाग तय्यब एर्दोगान के नेतृत्व में चलने वाली आक पार्टी के राज्य अधिवेशन में भाग लेने के लिए काया अल्प स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहुँचे थे जहां पार्टी के राज्यस्तर के तमाम पद अधिकारी मौजूद थे, बोज़दाग कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे कि अचानक एक आदमी अंदर हॉल में आया और उसने उप प्रधानमंत्री से कहा मुझे बहूत तेज़ सर्दी लग रही है क्या आप अपना कोर्ट मुझे पहना सकते हैं।
    ये सुनकर बोज़दाग ने अपना कोर्ट उतारकर उसको पहना दिया और हमेशा के लिए उसको गिफ्ट कर दिया,जिसको पाकर वो आदमी बड़ा खुश हुआ,तुर्की के मेट्रो लॉजिकल इंस्टिट्यूट के मुताबिक़ शनिवार को 7 सेंटीमीटर सर्दी थी।

Post a Comment

0 Comments