उद्धव बोले- पीएम विदेशी मेहमानों को घुमाने के लिए गुजरात ही क्यों ले जाते हैं? कश्मीर-बंगाल क्यों नहीं जाते?
Headline News
Loading...

Ads Area

उद्धव बोले- पीएम विदेशी मेहमानों को घुमाने के लिए गुजरात ही क्यों ले जाते हैं? कश्मीर-बंगाल क्यों नहीं जाते?

    नई दिल्ली।। साल 2019 के लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में शिवसेना बीजेपी से अलग होकर चुनाव मैदान में जाएगी. केंद्र की राजनीति में 1990 के बाद ऐसा पहली बार होगा. हालांकि राज्य के चुनावों में दोनों पार्टियां 2014 में अलग-अलग ही चुनाव लड़े थे. शिवसेना ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला लिया. 
      इस दौरान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी पर जमकर हमला किया. उद्धव ठाकरे ने गुजरात चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन और विदेशी मेहमानों को पीएम द्वारा गुजरात भ्रमण के लिए ले जाने पर निशाना साधा. अपने भाषण में उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के हिंदुत्व को बीजेपी के हिंदुत्व से अलग बताया. ठाकरे ने पीएम मोदी को श्रीनगर के लाल चौक पर झंडा फहराने का सुझाव भी दिया.



Post a Comment

0 Comments