महिलाओं की सुरक्षा के लिए इंजीनियरिंग के छात्रों ने विकसित किया आभूषण यंत्र
Headline News
Loading...

Ads Area

महिलाओं की सुरक्षा के लिए इंजीनियरिंग के छात्रों ने विकसित किया आभूषण यंत्र

Related image     नई दिल्ली।। महिलाओं के खिलाफ अपराध की बढती घटनाओं से चिंतित इंजीनियरिंग के पांच छात्रों के एक समूह ने एक आभूषण यंत्र 'सेफर' विकसित किया है जिसका इस्तेमाल आपात स्थिति में अलार्म बजाने या पहले से चिह्नित फोन नंबरों और पुलिस को संकेत भेजने में किया जा सकता है। 'सेफर' फैशनेबल पत्थर से बने लॉकेट के रूप में उपलब्ध है जिसके नीचे एक सुरक्षा यंत्र लगा है। यह लॉकेट विभिन्न रंगों के पत्थर में उपलब्ध है। इस यंत्र को उपयोगकर्ता के मोबाइल में एक एप्लीकेशन के माध्यम से जोड़ा जाएगा। आपात स्थिति में दो बार दबाने से यह उपकरण उपयोगकर्ता के संरक्षकों या मित्रों के पंजीकृत नंबरों, निकटवर्ती पीसीआर और इसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे आस पास के लोगों को सतर्क कर देगा। इस आभूषण यंत्र को दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनीवर्सिटी के चार छात्रों अविनाश बंसल, चिराग कपिल, आयुष बांका, माणिक मेहता और आईआईटी दिल्ली के एक छात्र पारस बत्रा ने विकसित किया है।
    यह यंत्र इस माह के अंत तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगा जिसकी कीमत 3500 रूपए होगी। यह यंत्र विकसित करने के कारण छात्रों के इस समूह को राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय एवं तकनीक आधारित प्रतियोगिताओं में कई पुरस्कार मिल चुके हैं। पारस बत्रा ने कहा, ''हम इस यंत्र को स्टाइलिश बनाना चाहते थे ताकि महिलाएं विभिन्न परिधानों के साथ इसे पहन सकें। अभी यह सिर्फ लॉकेट के रूप में उपलब्ध होगा लेकिन भविष्य में हमारी योजना इसे कंगन और अंगूठियों के रूप में भी विकसित करने की है। उन्होंने कहा, '' यदि यह यंत्र चोरी हो जाता है तो यह उस फोन के बिना काम नहीं करेगा जिसके साथ इसे जोड़ा गया है। यदि आपको पता चलता है कि आपका 'सेफर' चोरी हो गया है तो आप एप्लीकेशन में इसे चोरी हुए यंत्र के रूप में चिह्नित करें। हम इस बात का पता लगाएंगे कि यह कहा है।

Post a Comment

0 Comments