SBI और PNB में डूब गए 10 हजार करोड़ रु, जानें अपने बैंक का भी हाल
Headline News
Loading...

Ads Area

SBI और PNB में डूब गए 10 हजार करोड़ रु, जानें अपने बैंक का भी हाल

Image result for bank ke 10 hajar karod dube     अगर आप भी बैंक में निवेशक हैं तो आपके लिए फिलहाल बुरी खबर नहीं आ रही है। असल में भारतीय बैंकों का करीब 10 लाख करोड़ का लोन अभी फंसा हुआ है। इसी को लेकर केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकों पर सख्ती की है। वहीं, आरबीआई ने लोन के रीस्ट्रक्चरिंग से जुड़ी कुछ स्कीम भी खत्म कर दी है। इसी का असर बैंकों में देखा जा रहा है।
सरकारी बैंकों में बड़ी गिरावट
बुधवार के कारोबार के दिन देश के बड़े सरकारी बैंकों की दौलत एक झटके में कम होने लगी है। देश के दो सबसे बड़े सरकारी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक में निवेशकों की दौलत 10 हजार करोड़ रुपए डूब गई। वहीं, सभी प्रमुख सरकारी बैंकों के शेयरों में गिरावट रही है और कारोबार के दौरान कुछ घंटों में ही 13 सरकारी बैंकों में निवेशकों की दौलत 15 हजार करोड़ से ज्यादा डूब गई। सबसे ज्यादा दबाव पंजाब नेशनल बैंक में दिख रहा है।
किस बैंक में कितनी डूबी निवेशकों की दौलत
PNB 3300 करोड़ रु
SBI 6053 करोड़ रु
बैंक ऑफ इंडिया 1250 करोड़ रु
IDBI 951 करोड़ रु
केनरा बैंक 984 करोड़ रु
बैंक ऑफ बड़ौदा 678 करोड़ रु
सिंडिकेट बैंक 296 करोड़ रु
विजया बैंक 188 करोड़ रु
यूनियन बैंक 436 करोड़ रु
इलाहाबाद बैंक 176 करोड़ रु
कॉरपोरेशन बैंक 166 करोड़ रु
आंध्रा बैंक 130 करोड़ रु
ओरिएंटल बैंक 232 करोड़ रु

Post a Comment

0 Comments