बीजेपी नेता राजधानी यादव
ने अपनी निजी कार से नामपटल हटाने के बाद लतेहार के जिला परिवहन अधिकारी एफ
बरला को थप्पड़ मार दिया और दुर्व्यवहार किया।
लतेहार जिले के डीटीओ एफ बरला पर जिला कलेक्टरेट परिसर में यादव के वाहन से नेमप्लेट हटाने के लिए कथित तौर पर हमला किया गया था। बरला को चोट लगी और इलाज के लिए सदर अस्पताल भी पहुंचे थे।