जानकारी अनुसार उत्तर प्रदेश के ग्राम कचैडा वारसबाद गौ. बु. नगर ग्राम वासियों द्वारा बीजेपी नेताओं के विरोध स्वरुप एक सार्वजनिक बॉर्ड लगाया गया है।
विरोध प्रदर्शन के तहत लगाए गए इस बोर्ड में बीजेपी वालों के इस गावं में प्रवेश करने पर सख्ती से रोक लगा दी गई है।