Latest News Today: Breaking Digital News in Hindi and English News Today: Your Daily Source for Time-Sensitive Updates Real-Time News Today: Hindi and English Updates at Your Fingertips सोई रह गई हिंदूवादी सरकार, 30 हिंदू परिवारों के ईसाई धर्म अपनाया
Headline News
Loading...

Ads Area

सोई रह गई हिंदूवादी सरकार, 30 हिंदू परिवारों के ईसाई धर्म अपनाया

Image may contain: one or more people     यूपी के जनपद गाजीपुर स्तिथ खानपुर क्षेत्र में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. खानपुर क्षेत्र के जल्दीपुर, नेवादा और बुझवल गांव में करीब तीस हिंदू परिवारों के ईसाई धर्म अपनाने की खबर सामने आ रही है. हालांकि ईसाई धर्म अपनाने वाले हिंदू परिवार इस बात से इनकार कर रहे है और मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. लेकिन इन गांवों के कई घरों पर ईसाई धर्म का प्रतीक चिन्ह क्रॉस दिखाई दे रहा है. धर्मांतरण की सूचना पर जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
      बताया जा रहा है कि खानपुर क्षेत्र के नेवादा, जल्दीपुर और बुझवल गांव के करीब तीस हिंदू परिवारों ने गुपचुप तरीके से ईसाई धर्म अपना लिया है. इन गांवों के कई घरों के बाहर ईसाई धर्म के प्रतीक चिन्ह क्रॉस बनाया गया है. घरों के अंदर ईसा मसीह की तस्वीर रखी गई है. लेकिन इस मामले में लोग कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. ईसाई धर्म अपनाने की बात पर इन परिवारों ने चुप्पी साध रखी है.
    गांव में ईसाई धर्म अपनाने की बात पर संबंधित परिवारों ने चुप्पी साध रखी है. लेकिन इन परिवार के बच्चों ने ईसाई धर्म की प्रार्थना सभा में जाने और ईसा मसीह की पूजा की बात स्वीकारी है. संबंधित लोगों का कहना है कि बीमारी और परेशानी से छुटकारे के लिए वे लोग ईसाई प्रार्थना सभा में गए हैं. जबकि प्रबुद्ध लोगों का मानना है कि हिंदू समाज के गरीब लोगों को ईसाई मिशनरियां प्रलोभन देकर लंबे समय से धर्म परिवर्तन के खेल में लगी हैं.
     गाजीपुर के खानपुर क्षेत्र में धर्मांतरण के मामले की बात सामने आने के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आया है. डीएम के बालाजी का कहना है कि पिछले दिनों जौनपुर जिले के चंदवक क्षेत्र में धर्म परिवर्तन का मामले से गाजीपुर का मामला जुड़ा हो सकता है. ऐसे में पूरे मामले की गंभीरता से जांच और कार्यवाई के आदेश दिए गए हैं.
     खानपुर क्षेत्र के करीब तीस परिवारों के धर्म परिवर्तन का मामला सामने आने से राजनैतिक और सामाजिक गलियारों के साथ-साथ जिला प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल लोग इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं.

Post a Comment

0 Comments