![Image result for vasant purke bhashan](https://hindi.oneindia.com/img/2019/04/vasantpurke-1556359480.jpg)
महाराष्ट्र के पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा ‘मैं आरोप लगाता हूं कि पुलवामा में 40 लोगों को मर्डर नरेंद्र मोदी ने किया है। मैं यवतमाल से आ रहा था तो मेरी कार की 100 बार जांच हुई। मुझसे पूछा गया कि मेरे पास कितना पैसा है, मैं गांड़ी में क्या-क्या लेकर जा रहा हूं। जब मेरी कार की इतनी बार जांच हो सकती है तो हमले करने वाले उस शख्स की कार की जांच क्यों नहीं हुई थी? उन्होंने नाटक किया कि वह घर में घुसकर मारेंगे, क्या आप कोई डाकू हैं।’
बता दें कि इससे पहले नेशनल कान्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने भी पुलवामा आतंकी हमले को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठाए थे। फारूक ने कहा था कि ‘ छत्तीसगढ़ में कितने सिपाही हिंदुस्तान के शहीद होते हैं? क्या कभी पीएम मोदी उनपर फूल चढ़ाने के लिए वहां पर गए? लेकिन 40 जवान सीआरपीएफ के शहीद हो गए, उसका भी मुझे शक है।’
गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला किया गया था। हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इसके ठीक 13 दिन बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में घुसकर आतंकवादी कैम्पों पर हमला किया था। बालाकोट में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकवादियों को मार गिराया गया।