Latest News Today: Breaking Digital News in Hindi and English News Today: Your Daily Source for Time-Sensitive Updates Real-Time News Today: Hindi and English Updates at Your Fingertips कांग्रेस नेता का मोदी पर आरोप- 40 लोगों का मर्डर किया, फिर नाटक किया कि घर में घुसकर मारूंगा
Headline News
Loading...

Ads Area

कांग्रेस नेता का मोदी पर आरोप- 40 लोगों का मर्डर किया, फिर नाटक किया कि घर में घुसकर मारूंगा

Image result for vasant purke bhashan    लोकसभा चुनाव के लिए अब तक तीन चरण में मतदान हो चुके हैं। और सभी दलों के नेता ताबड़तोड़ चुनावी प्रचार कर रहे हैं। लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान अक्सर नेता ऐसा बयान दे देते हैं जिससे विवाद खड़ा हो जाता है। महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता वसंत पुकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों के मर्डर का आरोप लगाया है। बांसवाड़ा से पार्टी के उम्मीदवार ताराचंद भगोरा के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए यह आरोप लगाया।
    महाराष्ट्र के पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा ‘मैं आरोप लगाता हूं कि पुलवामा में 40 लोगों को मर्डर नरेंद्र मोदी ने किया है। मैं यवतमाल से आ रहा था तो मेरी कार की 100 बार जांच हुई। मुझसे पूछा गया कि मेरे पास कितना पैसा है, मैं गांड़ी में क्या-क्या लेकर जा रहा हूं। जब मेरी कार की इतनी बार जांच हो सकती है तो हमले करने वाले उस शख्स की कार की जांच क्यों नहीं हुई थी? उन्होंने नाटक किया कि वह घर में घुसकर मारेंगे, क्या आप कोई डाकू हैं।’
    बता दें कि इससे पहले नेशनल कान्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने भी पुलवामा आतंकी हमले को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठाए थे। फारूक ने कहा था कि ‘ छत्तीसगढ़ में कितने सिपाही हिंदुस्तान के शहीद होते हैं? क्या कभी पीएम मोदी उनपर फूल चढ़ाने के लिए वहां पर गए? लेकिन 40 जवान सीआरपीएफ के शहीद हो गए, उसका भी मुझे शक है।’
    गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला किया गया था। हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इसके ठीक 13 दिन बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में घुसकर आतंकवादी कैम्पों पर हमला किया था। बालाकोट में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकवादियों को मार गिराया गया।

Post a Comment

0 Comments